RCB vs PBKS Highlights, IPL 2025: आरसीबी की घर में लगातार तीसरी हार, वढ़ेरा ने पंजाब किंग्स को किया निहाल, 5 विकेट से दिलाई जीत

RCB vs PBKS Highlights IPL 2025: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में उसे 96 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पंजाब किंग्स

Highlights:

RCB vs PBKS मैच बारिश के चलते 14-14 ओवर का हो गया.

आरसीबी की टीम पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 95 रन बना सकी.

पंजाब किंग्स की ओर से पांच में से चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए.

RCB vs PBKS Today Match Results: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में उसे 96 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. नेहाल वढेरा 19 गेंद में तीन चौकों व इतने ही छक्कों से 33 रन बनाकर नाबाद रहे. मार्कस स्टोइनिस ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया.बारिश की छाया इस मुकाबले पर पड़ी और साढ़े सात की जगह पौने 10 बजे मुकाबला शुरू हुआ. इससे 14-14 का मैच कर दिया गया.

इसमें पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु की टीम नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. यह भी टिम डेविड के बूते हुआ जिन्होंने 50 रन नाबाद बनाए और टीम को सात विकेट पर 43 के मुश्किल स्कोर से निकाला. पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो विकेट लिए. यह आरसीबी की इस सीजन घर पर लगातार तीसरी हार रही. वहीं पंजाब ने सात मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की. आईपीएल 2025 अंक तालिका में पंजाब अब दूसरे नंबर पर है. वहीं आरसीबी चौथे नंबर पर चली गई.

 

RCB vs PBKS मैच के हीरो

 

आरसीबी की बैटिंग में टिम डेविड हीरो रहे जिन्होंने नाबाद 50 रन बनाए. उन्होंने 26 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से यह पारी खेली. पंजाब की बॉलिंग में मार्को यानसन ने 10 रन में दो विकेट लिए तो युजवेंद्र चहल ने 11 रन देकर दो शिकार किए. पंजाब की पारी में नेहाल 33 रन के साथ हीरो बने. आरसीबी की बॉलिंग में जॉश हेजलवुड छाए रहे जिन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट लिए.

पंजाब किंग्स का टोटल स्कोर

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के बल्लेबाज भी खुलकर नहीं खेल पाए. प्रभसिमरन सिंह (13) ने अंकुश तोड़ने की कोशिश की और लगातार दो चौके लगाए. फिर हवाई शॉट लगाते हुए भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर टिम डेविड के हाथों लपके गए. प्रियांश आर्य (16) भी इसी अंदाज में खेलते हुए हेजलवुड के शिकार बने. उनकी पारी में एक छक्का और चौका शामिल रहा. कप्तान श्रेयस अय्यर सात रन बना सके और हेजलवुड की उछालभरी गेंद पर विकेट के पीछे जितेश शर्मा के हाथों लपके गए. जॉश इंग्लिस ने दो चौकों से 14 रन बनाए और वे हेजलवुड की गेंद को उड़ाते हुए डीप थर्ड मैन पर सुयश शर्मा के हाथों लपके गए. यह विकेट 53 रन के कुल स्कोर पर गिरा. लेकिन नेहाल वढ़ेरा ने सुयश शर्मा को दो छक्के व दो चौके लगाते हुए पंजाब को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. लेकिन शशांक सिंह हवाई शॉट लगाते हुए भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चलते बने. मगर नेहाल ने टीम की नैया पार लगा दी.

आरसीबी टोटल स्कोर

 

टॉस हारकर बैटिंग करते हुए आरसीबी की बैटिंग पूरी तरह से पंजाब की बॉलिंग के आगे नतमस्तक हो गई. अर्शदीप सिंह ने अपने लगातार दो ओवर में फिल सॉल्ट (4) और विराट कोहली (1) को आउट किया. जितेश शर्मा (4) को चहल तो क्रुणाल पंड्या को यानसन ने रवाना कर आरसीबी की आधी टीम को 33 के स्कोर पर पवेलियन भेजा दिया. पांच में से चार बल्लेबाज शॉर्ट पिच गेंदों पर आउट हुए. कप्तान रजत पाटीदार ने एक चौके-छक्के से 23 रन बनाए मगर वह भी 41 के कुल स्कोर पर चलते बने. मनोज भंडागे ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आईपीएल डेब्यू किया मगर एक रन बना सके. इस तरह से सात विकेट 42 रन में गिर गए जिससे आरसीबी के फिर से 49 रन पर सिमटने का खतरा मंडराने लगा

सातवें नंबर पर डेविड ने अकेले दम पर तूफानी खेल दिखाते हुए टीम को 95 तक पहुंचा दिया. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में हरप्रीत बराड़ को लगातार तीन छक्के जड़े और आखिरी गेंद पर दो रन लेकर फिफ्टी पूरी की. यह आईपीएल में उनका पहला पचासा रहा. पंजाब की ओर से जेवियर बार्टलेट ने एक और बाकी चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए. यानसन ने 10 और चहल ने 11 रन देकर दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share