RCB vs PBKS के बीच क्या होगा 5-5 ओवर का मैच? बारिश के चलते जानिए कट-ऑफ टाइम और ये नियम

आईपीएल 2025 सीजन का 34वां मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होना है और इस मैच के दौरान बारिश आने से जानिए अब मैच का क्या है कटऑफ टाइम?

Profile

SportsTak

Spectators wait as rain delays during the 2025 IPL match between Royal Challengers Bengaluru and Punjab Kings at M Chinnaswamy Stadium

बेंगलुरु का मैदान

Highlights:

पंजाब और आरसीबी के मैच में बारिश

आरसीबी के मैच का कटऑफ टाइम

आईपीएल 2025 सीजन का 34वां मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले का टॉस भी नहीं हो सका और बेंगलुरु के मैदान में तेज बारिश जारी है. जिसके चलते आरसीबी और पंजाब के बीच मैच अब पांच-पांच ओवर्स का भी हो सकता है. जबकि इस मैच का कटऑफ टाइम भी आ चुका है. 

टॉस के लिए हुई देरी ?


बेंगलुरु के ए चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के समय से पहले ही बारिश आ चुकी थी. जिससे मैदान भीगा हुआ था और टॉस के लिए तय समयानुसार शमा को सात बजे कप्तान नहीं आ सके. जिससे मैच में देरी हो चुकी है और शाम के साढ़े आठ या फिर आठ बजकर 40 मिनट तक मैच नहीं शुरू हुआ तो उसके बाद ओवर्स कम होना भी शुरू हो जाएंगे.

किस कंडीशन में होगा  5-5 ओवर का मैच ?

वहीं आईपीएल के नियमानुसार एक मैच शाम के साढ़े सात बजे शुरू होता है. जबकि दस बजकर 50 मिनट ता उसे समाप्त हो जाना चाहिए. इसके बाद एक घंटे का अतिरिक्त समय सुपर ओवर्स के लिए रखा गया है. जिसके चलते दस बजकर 50 मिनट तक अगर मैच नहीं शुरू हुआ तो उसके बाद मैदान के कंडीशन सही होने पर 5-5 ओवर का मैच हो सकता है. 


अपने घर में दो मैच हार चुकी है आरसीबी 


आरसीबी की बात करें तो अपने घर में अभी तक उनकी टीम कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी है. आरसीबी की टीम अभी तक अपने घर में खेले जाने वाले मैचों में दो बार हार चुकी है. जबकि घर से बाहर आरसीबी ने सभी मुकाबले जीते हैं. आरसीबी अभी तक छह मैचों में चार जीत चुकी है और दो में हार मिली. जबकि पंजाब किंग्स की टीम भी छह में चार मैच जीत चुकी है. इस लिहाज से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. 

ये भी पढ़ें :- 

राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स में बिखराव और सैमसन से अनबन पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं फैसले ले रहा हूं और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share