RCB vs RR Match Result: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने घर पर हार का सिलसिला तोड़ दिया है. आरसीबी को घर पर पहली जीत मिल गई है. राजस्थान रॉयल्स को टीम ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में 11 रन से हरा दिया. एक समय राजस्थान की टीम इस मैच को जीत की ओर लेकर जा रही थी. लेकिन जोश हेजलवुड के जरिए फेंके गए 19वें ओवर ने मैच पलट दिया. इसका नतीजा ये रहा कि आरसीबी ने सीजन का छठा जीत हासिल कर लिया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स को 7वीं हार मिली है. आरसीबी ने पहले बैटिंग की और 5 विकेट गंवा 205 रन ठोके. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट गंवा 194 रन ही ठोक पाई. जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 42 गेंदों पर 70 रन ठोके.
ADVERTISEMENT
स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या कह दिया कि
RCB vs RR, IPL 2025 April 23 Result, Scorecard
विराट कोहली और पडिक्कल की फिफ्टी से आरसीबी ने बनाए 205 रन
बेंगलुरु के मैदान में पहले खेलते उतरी आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने 23 गेंद में चार चौके से 26 रन बनाए और ओपनिंग में 61 रन की शुरुआत दिलाकर चलते बने. लेकिन विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी निभाई. तभी विराट कोहली 42 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 70 रन बनाकर चलते बने. जबकि देवदत्त पडिक्कल 27 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 50 रन बनाए. अंत में टिम डेविड ने 15 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 23 रन की पारी खेली. जिससे आरसीबी ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 205 रन का विशाल टोटल बनाया.वहीं राजस्थान के लिए सबसे अधिक दो विकेट संदीप शर्मा ही ले सके.
जायसवाल की पारी पर फिरा पानी
राजस्थान रॉयल्स की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब क्रीज पर ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी आए. सूर्यवंशी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे लेकिन इस बार वो फ्लॉप रहे. सूर्यवंशी ने 12 गेंदों पर 16 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के लगाए. भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद क्रीज पर नीतीश राणा आए. जायसवाल तब तक क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे. इस बीच उन्होंने 49 रन ठोके लेकिन जोश हेजलवुड ने उन्हें पवेलियन भेज बड़ी सफलता दिलाई. जायसवाल ने 19 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से ये रन बनाए. राणा को अब रियान पराग का साथ मिला. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 110 रन तक पहुंचाया. लेकिन पराग एक बार फिर फ्लॉप रहे और 22 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या की गेंद पर आउट हो गए.
दूसरे छोर से नीतीश का साथ देने अब ध्रुव जुरेल आए. लेकिन 134 के कुल स्कोर पर क्रुमाल पंड्या ने अहम सफलता दिलाई जब टीम को जीत के लिए 40 गेंदों पर 72 रन बनाने थे. क्रुणाल ने राणा को फंसा लिया और 28 रन पर आउट कर दिया. वो 3 चौके और 1 छक्के की मदद से इतने रन बनाकर गए.
आरसीबी के गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट, यश दयाल ने 1 विकेट, जोश हेजलवुड ने 4 विकेट और क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए. वहीं राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए.
हेजलवुड ने जुरेल- हेटमायर से छीना मैच
अब पूरा जिम्मा जुरेल और शिमरन हेटमायर पर था. जुरेल सेट हो चुके थे और अब टीम को 25 गेंद पर 48 रन बनाने थे.लेकिन तभी जोश हेजलवुड ने सबसे बड़ी सफलता दिलाई जब उन्होंने हेटमायर को 11 रन पर आउट कर दिया. अब शुभम दुबे और जुरेल ने गियर बदल लिया और लगातार रन बनाने लगे. अब टीम को 12 गेंदों पर 22 रन बनाने थे. राजस्थान के लिए सबकुछ बेहद आसान हो चुका था. लेकिन तभी हेजलवुड ने जुरेल को पवेलियन भेज मैच पलट दिया. जुरेल 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हो गए. टीम को अब 9 गेंदों पर 17 रन चाहिए थे. लेकिन तभी हेजलवुड ने आर्चर को 0 पर आउट कर दिया. आखिरी ओवर में टीम को 6 गेंदों में 17 रन बनाने थे लेकिन तभी यश दयाल ने आकर शुभम दुबे को कैच आउट करवा राजस्थान को 7वां झटका दिया. दुबे 12 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर तुषार देशपांडे और वानिंदु हसारंगा थे. टीम को 4 गेंदों पर 17 रन बनाने थे. लेकिन दयाल ने अंत में टीम को 11 रन से जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT