RCB ने 17 साल बाद तोड़ा चेपक का घमंड, चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से मात देकर लगातार दर्ज की दूसरी जीत

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी ने धमाकेदार आगाज किया और चेन्नई के मैदान में सीएसके के सामने 17 साल बाद पहली आईपीएल जीत दर्ज की है.

Profile

SportsTak

Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli (R) plays a shot as Chennai Super Kings' MS Dhoni

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी

Highlights:

आरसीबी ने भेदा चेन्नई का किला

17 साल बाद चेन्नई में दर्ज की जीत

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी ने धमाकेदार आगाज किया है. पहले मैच में केकेआर और उसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में 17 साल बाद हार का स्वाद चखाया. आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार (51 रन) की बैटिंग से पहले खेलते हुए 196 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई की टीम के बल्लेबाज अपने घर में टिक कर नहीं खेल सके और उनकी टीम 146 रन ही बना सकी. जिससे आरसीबी ने चेपक के किले में 17 साल चेन्नई के सामने पहली और इस सीजन लगातार दूसरी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमा रखा है. वहीं पहले मैच में मुंबई को हराने वाली सीएसके को दूसरे मैच में पहली हार मिली. 

फिल साल्ट का धमाका लेकिन धोनी की रफ्तार से नहीं बच सके 

आरसीबी के फिल साल्ट ने धमाकेदार शॉट्स खेले. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की शायद तेज तर्रार स्टम्पिंग से वह अनजान थे. जिससे 16 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से वह 32 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विराट कोहली खुलकर नहीं खेल सके और 30 गेंद में दो चौके व एक छक्के से उन्होंने 31 रन ही बनाए. जबकि बीच में देवदत्त पडिक्कल तेजी से 14 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 27 रन बनाए.

196 रन आरसीबी ने बनाए 


117 रन पर तीन विकेट खोने वाली आरसीबी के लिए उसके कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 51 रन बनाए. जबकि अंतिम ओवर में टिम डेविड ने तीन छक्के उड़ाए. जिससे आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 196 रन बनाए. जबकि चेन्नई के लिए सबसे अधिक तीन विकेट स्पिनर नूर अहमद ने झटके और दो विकेट मथीषा पथिराना ने लिए. 

52 रन पर चेन्नई के गिरे चार विकेट 


197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत सही नहीं रही. उसके सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (5), कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (0) और दीपक हुड्डा (4) सस्ते में चलते बने. जबकि सैम करन (8) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे चेन्नई के 52 रन के स्कोर तक ही चार विकेट गिर चुके थे. 

146 रन ही बना सकी चेन्नई 


52 पर चार विकेट खोने वाली चेन्नई के लिए बाद में भी कोई नहीं टिक सका और उसके विकेट लगातार गिरते रहे. रचिन रवींद्र 31 गेंद में पांच चौके से 41 रन तो शिवम दुबे 19 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अश्विन बैटिंग करने आए और 11 रन ही बना सके तो धोनी चेन्नई के मैदान में उतरे. लेकिन वो भी जडेजा के साथ मिलकर जीत नहीं दिला सके. जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर146 रन ही बना सकी. धोनी 26 रन बनाकर नाबाद और जडेजा 25  रन ही बना सके. जबकि आरसीबी ने 50 रन से स्पेशल जीत अपने नाम कर ली.  
 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : IPL 2025 में KKR vs LSG मैच में बड़ा बदलाव, अब छह अप्रैल की बजाए इस दिन होगा मुकाबला, BCCI ने बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share