मुंबई इंडियंस की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 रन से हार मिली. मुंबई की टीम यहां 204 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लेकिन मैच में जिस एक चीज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है तिलक वर्मा का रिटायर आउट होना. ऐसे में इस मुद्दे पर अब पूर्व क्रिकेटर्स ने मुंबई इंडियंस और टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जमकर हमला बोला है. इस लिस्ट में हरभजन सिंह और इरफान पठान हैं. तिलक वर्मा को इसलिए भी रिटायर आउट किया गया क्योंकि वो तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे.
ADVERTISEMENT
तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने पर बवाल
तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाया था. इस दौरान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे. रोहित को घुटने की चोट लगी है. तिलक इस दौरान 5वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए. 9वें ओवर में मुंबई ने 3 विकेट गंवा 86 रन बना दिए थे और नमन धीर इस दौरान 24 गेंदों पर 46 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन तिलक वर्मा जब क्रीज पर आए तब वो सही ढंग से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. मिडिल ओवरों में दिग्वेश राठी उन्हें काफी तंग कर रहे थे. भारत के लिए तिलक नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं. लेकिन इस मैच में उन्हें तब रिटायर आउट कर दिया गया जब टीम को आखिरी दो ओवरों में 29 रन बनाने थे.
तिलक वर्मा कोशिश कर रहे थे लेकिन वो गेंद कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. शार्दुल ठाकुर के 19वें ओवर में भी वो कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. ठाकुर ने इस ओवर में 5 सिंगल्स और एक डबल दिया. इसके बाद तिलक रिटायर आउट होकर पवेलियन चले गए. तिलक जब मैदान से बाहर जा रहे थे तब वो काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे थे.
खुश नहीं दिखे हरभजन और इरफान
मिचेल सैंटनर ने इसके बाद तिलक वर्मा को रिप्लेस किया लेकिन न्यूजीलैंड का कप्तान बड़े शॉट्स नहीं खेल पाया. हार्दिक पंड्या आखिरी ओवर में आए. पहली गेंद पर उन्होंने छक्का मारा और स्ट्राइक अपने पास रखी. आवेश खान कमाल की गेंदबाजी कर रहे थे और पंड्या को रन नहीं बनाने दे रहे थे. अंत में पंड्या ने सैंटनर को स्ट्राइक पर नहीं आने दिया और टीम हर गई.
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने तिलक वर्मा को रिटायर करने पर मुंबई इंडियंस की आलोचना की है और कहा है कि, सैंटनर को तिलक के लिए रिटायर करना मेरे हिसाब से गलती थी. क्या सैंटनर तिलक से अच्छे बल्लेबाज हैं? अगर वो पोलार्ड य फिर कोई और बैटर होता तो मुझे समझ आता. लेकिन मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं. कॉम ऑन मुंबई इंडियंस.
वहीं हरभजन सिंह ने भी कहा कि, तिलक वर्मा को रिटायर आउट हो गए और सैंटनर आ गए? मेरी समझ से ये बाहर है. आप लोगों को क्या लगता है. बता दें कि नमन धीर के 48 रन, सूर्यकुमार यादव के 67 रन और हार्दिक पंड्या के 5 विकेट के बावजूद मुंबई इंडियंस जीत नहीं पाई. मुंबई को अब आईपीएल 2025 के 4 मुकाबलों में 3 में हार मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT