लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप हो गए. पंत के लिए आईपीएल 2025 किसे बुरे सपने जैसा है. अब तक पंत के बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उम्मीद की जा रही थी कि पंत कमाल दिखाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और ईशान मलिंगा ने पंत को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. हालांकि यहां मलिंगा ने वो कैच पकड़ा जिसे देख सभी हैरान रह गए.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली को क्यों होना चाहिए था इंग्लैंड सीरीज पर टीम इंडिया का कप्तान? पूर्व हेड कोच ने बताई वजह
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऐसे में हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इस बीच लखनऊ के ओपनिंग बैटर्स मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने बल्ले से धमाका किया और टीम को धांसू शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर हैदराबाद की गेंदबाजी लाइनअप को तहस नहस कर दिया. 11वें ओवर में ही दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 115 रन तक पहुंचा दिया.
मलिंगा ने लिया धांसू कैच
पहला विकेट गिरने के बाद पंत नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आए और निकोलस पूरन की जगह ली. पूरन इस मैच में पंत के बाद बैटिंग के लिए उतरे. फैंस और लखनऊ की टीम को उम्मीद थी कि पंत कुछ खास करेंगे. लेकिन 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेलने वाले पंत 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. उन्हें ईशान मलिंगा ने आउट किया. मलिंगा ने पंत को फुल डिलिवरी डाली जिसपर उन्होंने सिंगल लेने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में चली गई. ऐसे में मलिंगा ने छलांग लगा दी और दोनों हाथों से कैच लपक सभी को चौंक दिया.
कैच आउट होने के बाद पंत निराश नजर आए. वहीं उन्हें ये समझ नहीं आ पाया कि उनके साथ क्या हुआ. पंत को यहां हंसते हुए भी देखा गया.
पंता का फ्लॉप शो
ऋषभ पंत के पिछली 5 पारियों की बात करें तो उन्होंने 15, 22, 8, 18 और 7 रन बनाए हैं. पंत दबाव हैंडल नहीं कर पा रहे हैं और लगातार बल्ले से फेल हो रहे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि कप्तानी के दबाव के चलते पंत की बैटिंग भी नहीं चल पा रही है.
ADVERTISEMENT