ऋषभ पंत को BCCI ने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में दिया ऐसा तोहफा जो किसी खिलाड़ी को नहीं मिला, जानें क्या है मामला ?

आईपीएल 2025 सीजन के बीच बीसीसीआई ने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया और ऋषभ पंत को बोर्ड ने एक बड़ा तोहफा दिया.

Profile

SportsTak

Lucknow Super Giants' captain Rishabh Pant celebrates

ऋषभ पंत

Highlights:

ऋषभ पंत को मिला प्रमोशन

बीसीसीआई ने बढ़ाई सैलरी

आईपीएल 2025 सीजन के बीच बीसीसीआई ने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया. जिसमें कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया और पांच खिलाड़ियों को बाहर कर दिया. इस सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट में जहां श्रेयस अय्यर और इशान किशन की वापसी हुई. वहीं ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने एक स्पेशल तोहफा भी दिया है. 

ऋषभ पंत का हुआ प्रमोशन 

दरअसल, सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट में जहां नौ नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई. वहीं ऋषभ पंत एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको बीसीसीआई ने प्रमोशन दिया है. साल 2022-23 सीजन में ऋषभ पंत ग्रेड-ए के खिलाड़ी थे. लेकिन इसके बाद साल कार एक्सीडेंट के चलते वह एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे, जबकि आईपीएल 2024 सीजन से उन्होंने क्रिकेट के मैदान में वापसी की थी. 


साल 2024 में आईपीएल खेलने के बाद ऋषभ पंत की फिर से टीम इंडिया में वापसी हुई और तबसे वह टेस्ट, वनडे व टी20, भारत के लिए तीनो फॉर्मेट खेलते आ रहे हैं. जिसके चलते ऋषभ पंत का प्रमोशन हुआ और उनको ग्रेड-बी से ग्रेड-ए में शिफ्ट कर दिया गया है. 

ऋषभ पंत को बीसीसीआई से कितनी रकम मिलेगी ?


ऋषभ पंत के साथ ग्रेड-ए में अब मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी भी शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों को सालाना पांच करोड़ की रकम मिलेगी. जबकि ग्रेड-बी वाले खिलाड़ियों को सालाना तीन करोड़ रुपये मिलते थे. वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन में उनको लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ की भारी रकम देकर शामिल किया था. जिससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बन चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share