मुंबई पर 12 रन से जीत के बावजूद पिच से खुश नजर नहीं आए ऋषभ पंत, कहा - 'जो विकेट हम चाहते थे मिला नहीं'

आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस के सामने ऋषभ पंत बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर सके लेकिन जीत के बाद भी खुश नजर नहीं आए और उन्होंने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत

Story Highlights:

लखनऊ ने दर्ज की दूसरी जीत

मुंबई पर जीत से खुश नहीं ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस के सामने ऋषभ पंत भले ही बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन उनकी कप्तानी में लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से रोमांचक मोड़ पर हराया. इसके बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत अपने घरेलू मैदान के मैनेजमेंट से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने बड़ा बयान दिया.  


ऋषभ पंत ने क्या कहा ?

मुंबई पर जीत के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने पिच को लेकर कहा, 

विकेट मैच में अच्छा रहा लेकिन हमें पता लगाना होगा कि यहां पर हमारे लिए क्या काम कर रहा है और क्या काम नहीं कर रहा है. हम पहले एक अलग तरह का विकेट चाहते थे और फिर हमने तय किया कि जो भी उपलब्ध है, हम उसी पर खेलेंगे. 

ऋषभ पंत ने आगे ओपनर मिचेल मार्श की 60 रनों की पारी को लेकर कहा,

जब आपको अच्छी शुरुआत मिलती है तो आप हमेशा खेल में आगे रहते हैं. मेरा विचार कंडीशन के अनुसार खेलना है. मार्श ने जो शुरुआत दी उससे निचले मध्यक्रम को फायदा हुआ. मानसिक तौरपर ये काफी थकाऊ मैच था. उनके विकेट बाकी थे लेकिन हमने शांत रहकर अच्छा फिनिश किया. 


लखनऊ ने दर्ज की दूसरी जीत 


वहीं मैच की बात करें तो ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ के लिए मिचेल मार्श ने 60 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे लखनऊ ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी में उनके कप्तान हार्दिक पंड्या ने पांच विकेट हॉल लिया और आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने. इसके जवाब में मुंबई के लिए अंत तक हार्दिक पंड्या मैदान में टिके रहे लेकिन छह गेंद और 29 रन के रोमांच में जीत नहीं दिला सके और मुंबई को 12 रन से इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की टीम अभी तक अपने घर में ही एक मैच केकेआर के सामने जीत सकी है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share