ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनने के बाद कहा कि वह ओपनर के रूप में नज़र आ सकते हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस बारे में टीम मैनेजमेंट से विस्तार से बात की जाएगी और फिर फैसला होगा. लखनऊ ने 20 जनवरी को ऋषभ पंत को कप्तान बनाने का ऐलान किया. कोलकाता में एक इवेंट के जरिए इसकी घोषणा हुई. पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड प्राइस में खरीदा था. इससे वह टूर्नामेंट इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत ने लखनऊ की कप्तानी मिलने के बाद स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि वे कोई भी फैसला हड़बड़ाहट में नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा, 'बहुत सारी चीजों को लेकर लालच रहता है, लेकिन अभी 100 फीसदी स्पष्टता नहीं हुई है. अभी जैक भाई (जहीर खान) से वही बात कर रहा था. अभी 100 फीसदी नहीं सोचा कि ओपन करना है या मिडिल ऑर्डर में ही रहना है. इतने साल से जब मिडिल ऑर्डर में खेले हो और अच्छा किया है तब एक निश्चित रोल के आदी हो जाते हैं. मैं हड़बड़ी में फैसला नहीं लेना चाहता कि बाहर से ऐसी आवाजें आ रही है तो चलो हम भी कर देते हैं. मेरे लिए यह मेरी जिंदगी, मेरा करियर है और जिसके लिए मैं जीता हूं. इसलिए अचानक से कुछ बदलना नहीं चाहता और समय लेकर फैसला करूंगा. जैक भाई, जस्टिन (लैंगर) से बात होगी फिर फैसला किया जाएगा.'
ऋषभ पंत ने ऑक्शन में शामिल होने पर क्या कहा
ऋषभ पंत ने बताया कि ऑक्शन के दौरान वह ऑस्ट्रेलिया में थे. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ऑक्शन देखा था. इस दौरान वह नर्वस थे और जब बोली 14-5 करोड़ रुपये के पार चली गई तब देखना बंद कर दिया. आखिरी बोली जब पता चली तो अच्छा लगा. उन्होंने ऑक्शन में जाने और वहां सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के सवाल पर कहा, 'मैं उत्साहित हूं. मैं यह नहीं सोच रहा था कि मुझे कितने पैसे चाहिए थे. मैं ऐसी टीम का हिस्सा बनना चाहता था जहां पर टीम का माहौल बनाना है, जीतना चाहते हैं, इसी विचार के साथ मैं ऑक्शन में शामिल हुआ था. और जिस तरह की बातचीत जैक भाई, संजीव सर (गोयनका), टीम मैनेजमेंट से हुई है तो उम्मीद है कि उसी दिशा में आगे बढ़ेंगे.'
ये भी पढ़ें