आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की नाकामी का सिलसिला जारी है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 अप्रैल को हुए मुकाबले में वे केवल दो रन बना सके. चार मैचों में ऋषभ पंत तीसरी बार दहाई का आंकड़ा छूने से पहले आउट हुए हैं. मुंबई के खिलाफ वे हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए और कॉर्बिन बॉश को कैच दे बैठे. पंत ने कुल छह गेंदों का सामना किया और इस दौरान कभी भी सहज नहीं दिखे. वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें लखनऊ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में लिया था. इस सीजन अभी तक कुल 19 रन बनाए हैं. इस तरह से लखनऊ का उनका एक रन अभी तक 1.42 करोड़ रुपये का पड़ा है.
ADVERTISEMENT
पंत पहले मुकाबले से ही आईपीएल के वर्तमान सीजन में जूझ रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में वे छह गेंद पर जीरो के स्कोर पर आउट हुए थे. तब कुलदीप यादव को उनका विकेट मिला था. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पंत ने दहाई का आंकड़ा पार किया और 15 रन बनाए. लेकिन इसके लिए 15 गेंद खेली. तब हर्षल पटेल ने उनका शिकार किया था. पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच गेंद में दो रन बना आउट हुए. इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने पंत को चलता किया था.
ऋषभ पंत के IPL 2025 में खराब आंकड़े
ऋषभ पंत की आईपीएल 2025 में चार मैच के बाद 4.75 की औसत है और 59.37 की स्ट्राइक रेट है. हालांकि विकेट के पीछे उन्होंने थोड़ा अच्छा काम किया है. तीन कैच अभी तक उन्होंने लपके हैं. बैटिंग के साथ ही पंत कप्तानी में भी अभी तक कमाल नहीं कर पाए हैं. लखनऊ को तीन में से दो मैचों में हार मिली है. इस तरह वह अंक तालिका के निचले हिस्से में है. पंत इस सीजन से पहले तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला करते थे. 2018 में वे इस टीम का हिस्सा बने थे.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT










