ऋषभ पंत 2022 के आखिर में सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे. इस हादसे ने उनके जीवन को मुश्किल में डाल दिया था. ऋषभ पंत ने कहा कि उस मुश्किल समय में आशीष नेहरा ने उन्हें खुश रहना सिखाया. वे उनसे मिलने आए थे और इस दौरान जीवन बदलने वाली सलाह देकर गए थे. ऋषभ पंत दिल्ली-देहरादून हाइवे पर 30 दिसंबर 2022 को घायल हुए थे. उन्हें काफी चोटें आई थीं और कई सर्जरी करानी पड़ी थी.
ADVERTISEMENT
ऋषभ ने कोलकाता में एक इवेंट में इस बारे में कहा, 'मुझे आशीष नेहरा की एक सलाह से काफी फायदा हुआ था. वह मेरे क्लब के सीनियर भी हैं. वह मेरे पास आए, मुझे देखा और उन्होंने कहा कि मुझे बहुत चोटें लगी हैं. मैं बस एक चीज कर सकता हूं और वह है खुद को खुश रखना. उन्होंने मुझे ऐसी सोच रखने की सलाह दी जिससे मुझे खुशी मिलती है. मुझे लगता है कि यह सलाह वास्तव में मेरे लिए बहुत कारगर रही और इसने मुझे अपनी चोट से उबरने में काफी मदद की.’
पंत बोले- हादसे ने नजरिया बदल दिया
ऋषभ पंत कार हादसे के चलते सवा साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाए. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए वापसी की थी. पंत ने हादसे के दौरान के अनुभव के बारे में कहा, मैं बचपन से ही दिन-रात क्रिकेट खेलता रहा हूं और चोट से उबरने के दौरान खुद को एक जगह पर स्थिर रखना मेरे लिए सबसे मुश्किल था. मेरे स्थिति ऐसी थी कि मैं खुद से ब्रश भी नहीं कर पा रहा था. मुझे यह स्वीकार करना पड़ा कि मैं एक या दो दिन में इससे निपट नहीं पाऊंगा. मैंने खुद को संयमित रखा और मन में नकारात्मक भाव को हावी नहीं होने दिया.
पंत ने आगे कहा, 'मेरे लिए उस समय खाना खाना मुश्किल काम था, किसी और के लिए हो सकता है कि बात करना परेशानी भरा हो. ऐसे में अपको चीजों से निपटने के अपने तरीके ढूंढने होते हैं. एक बार जब जीवन के प्रति आपका नजरिया बदल जाता है, तो खेल के प्रति नजरिया निश्चित रूप से बदल जाता है. क्योंकि आप जीवन को जिस तरह से देखते हैं आखिर में आपके साथ वैसा ही होता है.’
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT