लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 40वां मैच खेला गया था. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के लिए यह काफी इमोशनल पल था, क्योंकि वह अपनी पूर्व टीम के खिलाफ मैदान पर उतरे थे.टॉस के वक्त भी पंत और दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल हंसी मजाक करते नजर आए. इस दौरान पंत के हाथ पर बंधी पट्टी ने सबका ध्यान खींच लिया. पंत के हाथ पर पट्टी देख फैंस की टेंशन बढ़ गई थी, मगर अब लखनऊ के स्टार गेंदबाज दिग्वेश राठी ने स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में बताया कि पंत को कुछ नहीं हुआ है. वह बिल्कुल ठीक हैं.
ADVERTISEMENT
राठी से जब पंत के पट्टी बांधने की वजह पूछ गई कि उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी, क्या वह ठीक हैं तो इस सवाल के जवाब में राठी ने कहा-
वह तो बिल्कुल ठीक हैं.
एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली को गेंद डालने की अपनी तमन्ना पर बात करते हुए राठी ने कहा-
धोनी तो गेंद नहीं डाल पाए, क्योंकि मेरा आखिरी ओवर के बाद वह आए थे और मैं जिस दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला, रोहित भईया खेल ही नहीं. विराट भईया को डालनी है.
दिग्वेश राठी आईपीएल के इस सीजन में अपने नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से ज्यादा चर्चा में रहे. बल्लेबाज को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करने के चलते उन पर फाइन भी लग चुका है. फाइन लगने के बाद उन्होंने जमीन पर लिखना शुरू कर दिया था.जिस पर राठी का कहना है कि बीसीसीआई के नियम के हिसाब से तो चलना पड़ेगा. जमीन पर भी वी बल्लेबाज का ही नाम लिखते हैं.अब उन्होंने अपने सेलिब्रेशन के पीछे की कहानी बताते हुए कहा कि वह बल्लेबाज का नाम लिखते हैं. दिग्वेश राठी 9 मैचों में 29.11 की एवरेज और 7.27 की इकॉनमी से 9 विकेट ले चुके हैं.
ADVERTISEMENT