RCB के खिलाफ हार के बाद बौखला गए रियान पराग, बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा, कहा- दोषी हैं, सपोर्ट स्टाफ ने...

रियान पराग ने हार के बाद कहा कि, हमें खुद को दोषी मानना चाहिए क्योंकि हमारे बल्लेबाज सही ढंग से नहीं खेल पाए. वो स्पिनरों का सामना नहीं कर पाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग

Highlights:

रियान पराग ने बल्लेबाजों को दोष दिया है

पराग ने कहा कि हमें खुद को दोषी मानना चाहिए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बुधवार 25 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हरा दिया. होम ग्राउंड पर अपने फैंस के सामने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, बेंगलुरु ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए और फिर RR को 9 विकेट पर 194 रनों पर रोक दिया. RCB के लिए, जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिए और क्रुणाल पंड्या ने RR के दो बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया. रॉयल्स पर जीत ने RCB को आईपीएल 2025 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर वापस लाने में मदद की, और अब उनके पास अब तक खेले गए नौ मैचों में 12 अंक हैं. दूसरी ओर, रॉयल्स अब नौ मैचों के बाद सिर्फ चार अंकों के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है.

स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या कह दिया कि फैंस के उड़े होश, बोले- कुछ लोग मेरी बातों पर हंसेंगे

हार के बाद रियान पराग बौखला गए और मैच के बाद कहा कि, हमने गेंद से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे लगा कि यह 210-215 रन का विकेट था, हमने उन्हें बहुत अच्छे से रोका. अपनी पारी के आधे समय में हम ड्राइवर की सीट पर थे. हमें खुद को दोषी मानना ​​चाहिए. स्पिनरों के खिलाफ पर्याप्त इरादा नहीं दिखाया. 

हमारे बल्लेबाज स्पिनर्स को सही ढंग से नहीं खेल पाए: पराग

पराग से पूछा गया कि इसमें कितना मानसिक दोष है? इसपर उन्होंने कहा कि, यह एक भूमिका निभाता है, लेकिन सहयोगी स्टाफ ने हमें बहुत आजादी दी है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे बढ़ें और उस स्वतंत्रता को दिखाएं और खुलकर खेलें. यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां अगर आप थोड़ी सी भी गलती करते हैं, तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. हम ग्रुप के रूप में बहुत बात करते हैं. हम अपनी बातचीत में बहुत ईमानदार होने की कोशिश करते हैं कि हर कोई अलग-अलग परिस्थितियों में कैसा महसूस कर रहा था. 

पराग ने अंत में कहा कि, हमने इस तरह की परिस्थितियों के बारे में बात की है, लेकिन आज रात इसे लागू नहीं कर सके. हमें अब सम्मान के लिए खेलना होगा. बहुत सारे फैंस हैं जो हमारा समर्थन करते हैं. बहुत सारे लोग हैं जो हमारे लिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि हम यहां आकर इस तरह के टूर्नामेंट में खेल सकें. हमें उनके लिए यह करना होगा. इस खेल को खेलने और इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अगली बार जब हम खेलेंगे तो हमें यह दिखाना होगा.

पाकिस्तान पर 'क्रिकेट स्ट्राइक', भारत में PSL 2025 के मैचों का टेलीकास्ट रोका, जानें किसने उठाया बड़ा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share