IPL 2025 में रियान पराग फिनिशर के बजाए नंबर-3 पर क्यों कर रहे हैं बैटिंग? कोच राहुल द्रविड़ ने बताई अंदर की बात

आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग फिनिशर के बजाए नंबर-3 पर क्यों कर रहे हैं बल्लेबाजी, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया पूरा प्लान.

Profile

SportsTak

Rajasthan Royals' stand-in captain Riyan Parag in frame

रियान पराग

Highlights:

आईपीएल 2025 में राजस्थान का चेन्नई से सामना

रियान पराग की बैटिंग के लिए राहुल द्रविड़ ने बनाया प्लान

आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग फिनिशर के बजाए पहली बार नंबर-3 पर खेलते नजर आए. पिछले दोनों मैच में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग 4 और 25 रन की ही पारी खेल सके हैं. ऐसे में नंबर-तीन पर अभी तक कुछ ख़ास नहीं करने वाले पराग को राजस्थान का मैनेजमेंट क्यों नंबर तीन पर भेज रहा है. इसका जवाब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया. 


राहुल द्रविड़ ने बताया प्लान 

आईपीएल में रविवार यानी 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने रियान पराग के नंबर तीन पर खेलने के पीछे का कारण बताते हुए कहा, 

उनको प्रोमोट किया गया है. रियान पराग हमारी टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं तो हम उनको जितनी अधिक गेंद संभव हो सके खेलते हुए देखना चाहते हैं. 20 ओवर के मैच में समय बहुत कम होता है. इसलिए रियान पराग को हम ऊपर भेजना चाहते हैं कि वह अधिक से अधिक गेंद हमारी टीम के लिए खेले.


द्रविड़ ने आगे हालांकि उनके बल्लेबाजी क्रम को बलदने का संकेत भी दिया और कहा, 

हम बदलाव पर भी नजर रखेंगे और टीम के सभी खिलाड़ी फ्लेक्सिबल हैं. हम चीजों का आकलन करते रहेंगे. हम जानते हैं कि रियान ने नंबर 4 पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए वो भी हमारे लिए एक विकल्प है.


रियान हैं विस्फोटक बल्लेबाज 

द्रविड़ ने अंत में कहा, 

ईमानदारी से कहूं तो उनको नंबर तीन पर भेजना एक पॉजिटिव इंटेंट था. जिससे उसे बल्लेबाजी के लिए अधिक से अधिक समय मिल सके. हम जानते हैं कि वह कितना विस्फोटक खिलाड़ी है और अगर उसे अधिक समय मिलता है तो वह अधिक रन बना सकता है और इससे टीम को फायदा हो सकता है. मुझे लगता है कि वह काफी सहज है और किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share