बीते दिनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा ने पहली नेट्स प्रैक्टिस की. मैदान पर आते ही रोहित ने हवाई शॉट लगाए. भारतीय क्रिकेट में काफी उथल-पुथल वाले सप्ताह के बाद 17 मई को फिर से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 के लिए एक बार फिर हर कोई तैयार है. पिछले कुछ दिनों में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को बीच में रोकना पड़ा और फिर आईपीएल का एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया, इसके बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले BCCI को 'अनुभवहीन' शुभमन गिल को लेकर चेतावनी, इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर ने कहा किसी ऐसे को कप्तानी...
अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद आईपीएल के मौजूदा सीजन की फिर से शुरुआत हो रही है. 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीमें अब फिर से इकट्टा हो रही है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए फ्रेंचाइजियों ने तैयारी शुरू कर दी है. पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सबसे पहले वापस लौटने वाली फ्रेंचाइज ने बुधवार को अपने ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत की, जिसमें खिलाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल थे. वह भी नेट्स में वापस आ गए.
टीम ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग वाले वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया-
ट्रेनिंग फिर से शुरू हुई.
रोहित की बल्लेबाजी के साथ एक और पोस्ट को मुंबई इंडियंस ने कैप्शन दिया-
वी RO अगेन.
प्लेऑफ की तैयारी
टेस्ट से संन्यास के बाद फ्रेंचाइज ने मैदान पर अपने दिग्गज की वापसी का संकेत दिया. मुंबई इंडियंस अगला मुकाबला 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से खेलेगी, जो एक अहम मैच होने जा रहा है. 12 मैचों में 14 पॉइंट के साथ मुंबई की टीम दिल्ली से थोड़ी आगे है. दिल्ली के 11 मैचों में 13 अंक हैं.
पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज गुजरात टाइटंस और आरसीबी 16-16 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, उसके बाद पंजाब किंग्स (15) का स्थान है. अब कुछ ही मैच बचे हैं, ऐसे में हर मैच अब वर्चुअल नॉकआउट जैसा है.
ADVERTISEMENT