आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत में रोहित शर्मा का बल्ला काफी खामोश था. रोहित पहले छह मैचों में मुंबई के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सके और अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन चेन्नई के खिलाफ उनका बल्ला गरजा और उन्होंने 76 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि इसके बाद हैदराबाद के सामने भी 70 रन ठोके. रोहित शर्मा की बैटिंग में आने वाली फॉर्म को लेकर मुंबई के बैटिंग कोच कायरान पोलार्ड ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा पर क्या बोले पोलार्ड ?
मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड ने जीत के बाद रोहित शर्मा को लेकर कहा,
हर एक खिलाड़ी के प्रदर्शन में गिरावट आती है तो उसका आत्मविश्वास भी कम हो जाता है. लेकिन जो इस खेल को इतने सालों से खेल रहा हो और वो जानता है कि इस तरह के मूमेंट भी आते हैं. बस कभी-कभी आपको एक्स्ट्रा सपोर्ट की जरूरत होती है. अब हम उसकी तारीफों के कायल हैं और मुंबई इंडियंस का ड्रेसिंग रूम काफी खुशनुमा है. हम शुरुआत से बहुत खुश है और अब जानते हैं कि उनकी फॉर्म काफी लंबे तक रहने वाली है.
कायरन पोलार्ड ने मुंबई के लक्ष्य को लेकर आगे कहा,
सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करके फाइनल में जाना है और फिर देखें कि क्या आप जीत सकते हैं.
प्लेऑफ से तीन जीत दूर मुंबई
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन के पहले पांच मैचों में उनकी टीम चार मैच हार गई थी. इसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने तगड़ा पलटवार किया और लगातार चार मुकाबले जीते. जिससे मुंबई की टीम अब नौ मैचों में पांच जीत से अंकतालिका में चौके स्थान पर आ गई है. जबकि प्लेऑफ में जाने के लिए मुंबई को बाकी छह मैचों में कम से कम तीन में जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 सीजन में खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स की कितनी होती है कमाई, चौंका देगी एक मैच की सैलरी!
CSK की सातवीं हार के बाद धोनी का चकरा गया सिर, एक चीज से लगातार दिखे परेशान, कहा - मेरी टीम के बल्लेबाज...
ADVERTISEMENT