रोहित शर्मा से मिले युजवेंद्र चहल, फिर कुछ ऐसा हुआ कि स्पिनर की हो गई पिटाई, VIDEO वायरल

पंजाब और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की टीम ने बाजी मार ली. हालांकि मुकाबले की शुरुआत में रोहित ने चहल की मजाक में पिटाई कर दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल

Story Highlights:

पंजाब ने मुंबई को हरा दिया

मैच से पहले रोहित ने चहल की पिटाई कर दी

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर में हो रहा है जहां पंजाब ने मुंबई को हरा दिया. मुंबई ने पहले बैटिंग की और पंजाब को 185 रन का लक्ष्य दिया लेकिन इसके जवाब पंजाब ने तगड़ी बैटिंग के दम पर मुकाबला जीत लिया. पंजाब की ओर से प्रियांश आर्य और जोस इंग्लिस ने धमाकेदार बैटिंग की और टीम को जीत दिला दी.  

सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने मुंबई के पहले बल्लेबाज

रोहित ने की चहल की पिटाई


बता दें कि दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. लेकिन इस जीत के साथ अब पंजाब की टीम टॉप पर पहुंच चुकी है. लेकिन मुकाबले से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे संग मिल रहे थे. इस बीच युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा की भी मुलाकात हुई. दोनों हंसी मजाक कर रहे थे. तभी रोहित ने चहल की पिटाई कर दी. हालांकि ये मजाक में था. 

बता दें कि युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेल रहे हैं और अभी भी अपनी अंगुली की चोट से रिकवर कर रहे हैं. लेग स्पिनर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी अपना पिछला मुकाबला मिस किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार चहल प्लेऑफ्स से भी बाहर हो चुके हैं. स्पिनर ने अब तक इस सीजन में खेले गए 12 मैचों में कुल 14 विकेट लिए हैं. सिर्फ अर्शदीप सिंह ने चहल से ज्यादा विकेट लिए हैं. 

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग की. रायन रिकल्टन और रोहित ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन दोनों ही 27 और 24 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन ठोके. इस बल्लेबाज 39 गेंदों पर ये कमाल किया. अपनी पारी में सूर्य ने 2 छक्के और 6 चौके लगाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 26 और नमन धीर ने 20 रन बनाए. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के बल्लेबाजों की सोच कुछ और ही थी. प्रभसिमरन सिंह फ्लॉप रहे लेकिन प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों पर 62 रन ठोके. वहीं जोश इंग्लिस ने भी कमाल की बल्लेबाजी और 70 से ज्यादा रन ठोक टीम को जीत दिला दी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share