आईपीएल 2025 सीजन में रोहित शर्मा की फॉर्म अभी तक कुछ ख़ास नहीं जा रही थी. रोहित का बल्ला पूरी तरह से खामोश था और वह मुंबई के लिए इम्पैक्ट प्लेयर बनकर खेलने लगे. रोहित पिछले कुछ मैचों से बतौर इम्पैक्ट प्लेयर अंत में तीन से चार ओवर के लिए मैदान में फील्डिंग करने आ रहे थे. लेकिन चेन्नई के सामने उन्होंने एक भी ओवर फील्डिंग नहीं की और बैटिंग में आते ही धमाल मचा दिया. इसके बाद रोहित ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा को खुद पर नहीं संदेह
रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए 45 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 76 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने कहा,
वानखेड़े मैदान में क्रिकेट को एंजॉय करना काफी शानदार होता है. काफी समय बाद यहां आना और खेलना स्पेशल होता है. जब आपकी फॉर्म नहीं होती है तो खुद पर संदेह करना काफी आसान होता है. लेकिन इस मैच में मैं गेंद को हिट करना चाहता था और उसके साथ ही अपना शेप भी होल्ड करना था. इसलिए आप कैसे खेलना चाहते हैं, उसमें बैलेंस होना काफी जरुरी है. जब भी गेंद पाले में आती है तो मैं हिट करता हूं. अभी तक ये हो नहीं रहा था लेकिन मुझे खुद पर कोई शक नहीं था.
रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर बनने पर क्या कहा ?
रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैच खेलने को कहा,
हमने इसके बारे में बात की थी और दो या तीन ओवर फील्डिंग से कोई खास फर्क नहीं पड़ता. मैं कुछ ही मैचों में आया और अगर आप तैयार नहीं हैं तो इससे कोई फायदा नहीं होता. मुझे 4-5 ओवर फील्डिंग करने में कोई दिक्कत नहीं है या अगर टीम चाहती है तो मैं डगआउट में ही रहूं और सिर्फ बल्लेबाजी करूं तो उसके लिए भी तैयार हूं.
मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत
वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 176 रन बनाए. उनके लिए रवींद्र जडेजा ने 53 रन और शिवम दुबे ने 50 रन की पारी खेली. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा आईपीएल 2025 सीजन में पहली बार फॉर्म में लौटे और उन्होंने 45 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 76 रन की पारी खेली. जबकि 30 गेंद में छह चौके और पांच छक्के से 68 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली. जिससे मुंबई ने 15.4 ओवर में एक विकेट पर 177 रन बनाकर मैच को आसानी से नौ विकेट से अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT