रोहित शर्मा ने SRH के खिलाफ रचा इतिहास, वानखेड़े के मैदान पर जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो हिटमैन ने कर दिखाया

रोहित शर्मा एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले आईपीएल के चौथे खिालड़ी बन गए हैं. पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 130 छक्के लगाए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल मैच के दौरान शॉट खेलते रोहित शर्मा

Highlights:

वानखेड़े के मैदान पर रोहित शर्मा ने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं

कायरन पोलार्ड के नाम इस वेन्यू पर 85 छक्के हैं

रोहित शर्मा ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी पारी के बाद एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मोहम्मद शमी की गेंद पर डीप थर्ड-मैन के ऊपर से छक्का लागते ही, रोहित ने अब वानखेड़े स्टेडियम में 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस तरह वह ऐसा करने वाले पहले और आईपीएल में छक्कों का शतक लगाने वाले कुल चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
पोजिशन खिलाड़ी मैच छक्के
1 क्रिस गेल 142 357
2 रोहित शर्मा 263 286
3 विराट कोहली 258 282
4 एमएस धोनी 271 260
5 एबी डिविलियर्स 184 251

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित

मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए रोहित ने 16 गेंदों में तीन छक्कों के साथ 26 रनों की छोटी पारी खेली. एक महत्वपूर्ण स्कोर के लिए उनका इंतजार अभी भी जारी है क्योंकि वह इस पूरे सीजन में अपनी शुरुआत का फायदा उठाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए, कायरन पोलार्ड वानखेड़े स्टेडियम में 85 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर आते हैं.

 

IPL वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
पोजिशन खिलाड़ी वेन्यू छक्के
1 विराट कोहली बेंगलुरु 130
2 क्रिस गेल बेंगलुरु 127
3 एबी डिविलियर्स बेंगलुरु 118
4 रोहित शर्मा मुंबई 100*
5 कायरन पोलार्ड मुंबई 85

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की सूची में रोहित दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 263 मैचों में 286 छक्के लगाए हैं. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल हैं, जिन्होंने सिर्फ 142 मैच खेलने के बावजूद टूर्नामेंट में अपने समय के दौरान 357 छक्के लगाए हैं. मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 162/5 पर रोक दिया. पार्ट-टाइम स्पिनर विल जैक्स ने अपने तीन ओवरों में 2/14 के साथ गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया, जबकि हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया.

 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share