आईपीएल 2025 सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी आईपीएल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे. 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की चर्चाएं चलती रहती हैं. इस बीच रोहित शर्मा की फिटनेस और उनके बॉडी टाइप को लेकर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने विस्फोटक बयान दिया.
ADVERTISEMENT
योगराज सिंह ने क्या कहा ?
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा,
अगर मुझे टीम इंडिया का कोच बनने का मौका मिलता है तो मैं इन्हीं खिलाड़ियों का इस्तेमाल करके एक ऐसे टीम बना दूंगा जो हमेशा अजेय रहेगी. उनकी क्षमता को कौन बाहर लाएगा, क्योंकि लोग तो हमेशा उनको टीम से बाहर करने की बात करते रहते हैं. रोहित शर्मा को बाहर करें या विराट कोहली को. लेकिन ऐसा क्यों होना चाहिए.
योगराज सिंह ने आगे कहा,
जब वो दोनों बुरे दौर से गुजर रहे थे और मैं अपने बच्चों को बताना चाहता हूं कि मैं उनके साथ हूं. मैं उनसे यही कहूंगा कि चलो रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. मैं रोहित को हर दिन 20 किलोमीटर रनिंग करने के लिए कहूंगा. कोई भी ऐसा नहीं करता क्योंकि ये खिलाड़ी हीरे हैं. आप उनको बाहर नहीं कर सकते हैं. मैंने कभी भी युवराज और बाकी बच्चों में अंतर नहीं किया है. लेकिन जो चीज गलत है, उसे गलत मानना चाहिए.
इंडिया ए से खेलेंगे रोहित और विराट
वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जहां सफेद गेंद के खेल में अपनी फॉर्म साबित कर दी है. वहीं रोहित और कोहली पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप चल रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए के दौरे पर भेजने का फैसला किया है. इंडिया ए की टीम इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट 30 मई से और दूसरा मैच छह जून से खेलती हुई नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT