रोहित शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस के वक्त यह जानकारी दी. रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में अभी तक नाकाम रहे हैं. उन्होंने तीन मैचों में 0, 8 और 13 रन के स्कोर बनाए हैं. वे मुंबई के लिए ओपनर की भूमिका निभाते हैं. उनके नहीं होने से मुंबई को लखनऊ के खिलाफ नई ओपनिंग जोड़ी उतारनी होगी. माना जा रहा है कि विल जैक्स और रयान रिकलटन पारी का आगाज कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या ने कहा कि रोहित को चोट लगी है. इस वजह से वह लखनऊ के खिलाफ मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने बताया कि नेट्स के दौरान उनके घुटने पर गेंद लगी जिसकी वजह से वह बाहर हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि चोट कितनी गंभीर है. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में उनके बाहर होने पर हिमाचल प्रदेश से आने वाले ऑलराउंडर राज बावा को लिया गया है. वे पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेल चुके हैं. बावा 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी
हार्दिक ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि यह ताजा पिच लग रही है. ऐसे में पता नहीं कि किस तरह से बर्ताव करेगी. रात में ओस भी आ सकती है. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करना बेहतर लग रहा है. मुंबई ने अभी तक आईपीएल 2025 में तीन मैच खेले हैं और एक में उसे जीत मिली है. उसे यह जीत मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में मिली. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने उसे हराया था.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार.
इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- तिलक वर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा.
ADVERTISEMENT