आईपीएल 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इंग्लैंड दौर से पहले रोहित शर्मा के इस बड़े फैसले से सभी हैरान हैं. अजिंक्य रहाणे ने जहां हैरानी जताई. वहीं रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी के दावेदार माने जाने वाले शुभमन गिल ने भी रोहित शर्मा के लिए दिल जीतने वाली बात कही.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने क्या कहा ?
रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने पर शुभमन गिल ने अपने इन्स्टाग्राम पर लिखा,
एक कप्तान और खिलाड़ी के तौरपर टेस्ट क्रिकेट में आपने जो कुछ भी हासिल किया है. उसके लिए भारत आपका शुक्रगुजार है. आप मेरे और उन सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, जिन्होंने आपके साथ या फिर आपके खिलाफ खेला. मैंने आपसे काफी कुछ सीखा है और मैं इसे हमेश याद रखूंगा. रिटायरमेंट की शुभकामनाएं. आप बेस्ट कप्तान रहे हैं और इसके लिए आपको धन्यवाद!
रोहित शर्मा की जगह गिल बन सकते हैं टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान
मालूम हो कि टीम इंडिया को अगले जून माह में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसका आगाज 20 जून से होगा. रोहित शर्मा ने इससे पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया तो बीसीसीआई के सामने अब बाकी समय में दो बड़े चैलेंज सामने आ गए हैं. पहला तो रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया को सॉलिड टेस्ट ओपनर तलाशना होगा. जिसमें केएल राहुल सबसे आगे चल रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी का भार संभालने के लिए शुभमन गिल रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. रोहित शर्मा ने 13 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनके नाम 12 शतक दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT