मुंबई के वानखेड़े मैदान में रोहित शर्मा के नाम का स्टैंड होने पर इमोशनल हुए भारत के कप्तान, कहा - कभी सोचा नहीं था...

मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े मैदान में उनके नाम का एक स्टैंड रखा गया और इस स्पेशल उपलब्धि को लेकर रोहित शर्मा काफी इमोशनल हो गए.

Profile

SportsTak

Mumbai Indians' Rohit Sharma in this frame

रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा हुए इमोशनल

रोहित शर्मा के नाम का बना स्टैंड

रोहित शर्मा के नाम पर मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े मैदान में उनके नाम का एक स्टैंड रखा गया. इस तरह वानखेड़े मैदान के बाहर से रणजी ट्रॉफी मैच देखने से लेकर इसी मैदान के अंदर अपने नाम के स्टैंड को देखकर रोहित शर्मा भावुक हो गए और उन्होंने अपने क्रिकेट सफर को याद करते हुए इमोशनल बयान दिया. 

एमसीए ने किया था बड़ा ऐलान 


मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने हाल ही में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित के साथ-साथ पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और आईसीसी के चेयरमैन शरद पवार के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने का ऐलान किया था.


रोहित शर्मा ने क्या कहा ?

मुंबई में होने वाली टी20 मुंबई लीग के तीसरे सीजन का  ब्रांड एंबेसडर बनने और अपने नाम के स्टैंड को लेकर रोहित ने इस ख़ास मौके पर कहा, 
 

जब भी कोई क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो कोई भी इस तरह की चीजों का सपना नहीं देखता है. मुझे अभी भी वे दिन याद हैं जब मैं मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम का अभ्यास देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम के बाहर खड़ा रहता था. 2004 या फिर 2003 की बात कर रहा हूं. हम आजाद मैदान में अपनी अंडर-14, अंडर-16 की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पार करके रणजी ट्रॉफी के कुछ क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए जाता था.


रोहित शर्मा ने आगे कहा, 

मुझे पता है कि उस समय वानखेड़े स्टेडियम के अंदर जाना कितना मुश्किल था. अब भी किसी भी अजनबी (लोगों) को स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी... लेकिन वो दिन भी बढ़िया थे. 


बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिवेचा पवेलियन के लेवल तीन का नाम रोहित के नाम पर रखा जाएगा. भारत ने रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share