बड़ी खबर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान को MI के खिलाफ जीत के बाद मिली सजा, BCCI ने ठोका जुर्माना

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान रजत पाटीदार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद सजा मिली है. बीसीसीआई ने पाटीदार पर जुर्माना ठोक दिया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

रजत पाटीदार

Story Highlights:

रजत पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पाटीदार की टीम ने तोड़ा आईपीएल का नियम.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान रजत पाटीदार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद सजा मिली है. बीसीसीआई ने पाटीदार पर जुर्माना ठोक दिया है. आईपीएल 2025  के 20वें मुकाबले में बेंगलुरु ने मुंबई पर 12 रन से रोमांचक जीत हासिल की. आरसीबी की 4 मैचों में यह तीसरी जीत है. जबकि मुंबई की पांच मैचों में चौथी हार है. आरसीबी ने मुंबई को 222 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में हार्दिक पंड्या की टीम 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी. 

ये भी पढ़ें:  वनडे ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोट के कारण दो धुरंधर बाहर, तीन को पहली बार मिला मौका


इस जीत के बाद बेंगलुरु के कप्‍तान पाटीदार पर मैच के दौरान आईपीएल नियम का उल्लंघन करने के कारण भारी जुर्माना लगाया गया. बीसीसीआई ने मंगलवार को पराग पर स्‍लो ओवर रन रेट के कारण जुर्माना लगाया है. 

आईपीएल नियम तोड़ने की मिली सजा

बेंगलुरु ने वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान धीमी ओवर रेट बना रखी. इस सीजन में टीम का पहला अपराध था, इसलिए न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत कप्‍तान पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.  धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना झेलने वाले चौथे कप्‍तान बन गए हैं. उनसे पहले हार्दिक पंड्या, रियान पराग और ऋषभ पंत पर भी जुर्माना लग चुका है.

प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे पाटीदार


पाटीदार मुंबई के खिलाफ मुकाबले में प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने 32 गेंदों में 64 रन ही पारी खेली. पाटीदार और विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 5 विकेट पर 221 रन बनाए. इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने मुंबई इंडियंस को टार्गेट हासिल करने से रोक दिया. पंड्या ने 4 ओवर में 45 रन पर चार विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी के आगे मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना पाई. मुंबई के लिए सबसे ज्‍यादा 56 रन तिलक वर्मा ने बनाए.

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट में तूफान मचाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने 27 की उम्र में छोड़ा क्रिकेट, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share