RR vs GT Today Match Results: वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार शतक के बूते राजस्थान रॉयल्स ने जीत का स्वाद चखा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले में सूर्यवंशी ने 101 रन की विस्फोटक पारी खेली और राजस्थान ने 210 रन के लक्ष्य को 25 गेंद पहले हासिल कर लिया. उसके केवल दो विकेट गिरे. वैभव के अलावा यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी चला जिन्होंने नाबाद 70 रन बनाए.कप्तान रियान पराग 15 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान की यह इस सीजन की तीसरी जीत रही. गुजरात ने कप्तान शुभमन गिल के 50 गेंद में 84 रन की मदद से चार विकेट पर 209 रन बनाए थे. शुभमन के अलावा जॉस बटलर ने 50 रन की पारी खेली. गुजरात को इस सीजन की तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी.
ADVERTISEMENT
राजस्थान रॉयल्स का स्कोर
वैभव और यशस्वी की जोड़ी ने गुजरात से मिले लक्ष्य का तूफानी अंदाज में पीछा शुरू किया. दो ओवर में राजस्थान का स्कोर 19 रन था और दोनों ओपनर 8-9 रन के करीब थे. तीसरे ओवर से खेल बदला और जयपुर की धरती पर चौके-छक्कों की बारिश शुरू हो गई. चौथे ओवर में सूर्यवंशी ने इशांत शर्मा के ओवर में तीन छक्के और दो चौके लगाकर 28 रन लूटे. अगले ओवर में उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को दो छक्के व एक चौका लगाया और 17 गेंद में फिफ्टी ठोक दी. राजस्थान ने पावरप्ले की समाप्ति 87 रन के साथ की. फील्डिंग की पाबंदियां समाप्त होने के बाद भी राजस्थान के रन नहीं रुके. गुजरात का कोई बॉलर लगाम नहीं लगा सका. उसकी तरफ से सात बॉलर आजमाए गए.
सूर्यवंशी ने करीम जनत के ओवर से 30 रन लूटे और 35 गेंद में शतक उड़ा दिया. वे इसके साथ सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. साथ ही आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय भी हो गए. इसके ठीक बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड कर उनकी पारी का अंत किया लेकिन तब तक राजस्थान की टीम जीत के करीब पहुंच गई थी. पहले विकेट के लिए राजस्थान के ओपनर्स ने 166 रन की साझेदारी की. जायसवाल और पराग ने मिलकर बाकी का काम खत्म किया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन की अटूट साझेदारी की.
गुजरात टाइटंस का स्कोर
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात को एक बार फिर से कप्तान शुभमन और साई सुदर्शन ने जोरदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े. इन दोनों ने शुरू में थोड़ा समय लिया लेकिन फिर रनों का सिलसिला शुरू होगा. पावरप्ले में गुजरात का स्कोर बिना नुकसान के 53 रन था. महीष तीक्षणा ने सुदर्शन (30 गेंद में 39 रन) को आउट कर राजस्थान को पहली कामयाबी दिलाई. इसके बाद सुदर्शन के आउट होने के बाद बटलर ने वानिंदु हसरंगा के एक ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़कर 24 रन निकाले. उन्होंने 26 गेंद में 50 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे. गिल अपने पांचवें आईपीएल शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तीक्षणा ने उन्हें आउट किया. उनकी पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. बटलर ने वॉशिंगटन सुंदर (13) और राहुल तेवतिया (9) के साथ गुजरात को 200 रन के पार पहुंचाया.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT