RR vs GT Today Match Prediction : राजस्थान रॉयल्स को हराकर क्या RCB से नंबर वन का ताज छीनेगी गुजरात टाइटंस, जानिए कौन मारेगा आज के मैच में बाजी ?

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Match: आईपीएल 2025 सीजन का 46वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के मैदान में खेला जाना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Gujarat Titans' Rashid Khan (L) celebrates with wicketkeeper Jos Buttler after taking the wicket of Rajasthan Royals' Shubham Dubey (R) in this frame

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस

Highlights:

RR vs GT Today Match Prediction : राजस्थान और गुजरात में कड़ी टक्कर

RR vs GT Today Match Prediction : राजस्थान और गुजरात में कौन जीतेगा आज का मैच ?

RR vs GT IPL 2025 Prediction : आईपीएल 2025 सीजन का 46वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के मैदान में खेला जाना है. आज होने वाले इस मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात जहां आरसीबी से अंकतालिका में नंबर वन का तीज छीनना चाहेगी. वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स लगातार पांच हार के सिलसिले को तोड़कर जीत दर्ज करने मैदान में उतरेगी.


टॉस प्रेडिक्शन(RR vs GT Toss Prediction)

राजस्थान की टीम अपने घरेलू जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात को घरेलू फैंस के सामने हराना चाहेगी. ऐसे में जयपुर की बात करें तो इस मुकाबले में भी टॉस जीतकर कप्तान को पहले गेंदबाजी चुननी चाहिए. क्योंकि दूसरी पारी में ओस गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकती है. जिसका फायदा दोनों कप्तान उठाना चाहेंगे. इस लिहाज से टॉस जीतकर गेंदबाजी करना सही फैसला साबित हो सकता है. 

राजस्थान और गुजरात के टॉप धुरंधर (RR vs GT Predicted Top Performers)


राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उनके लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. यशस्वी अभी तक 9   मैचों में 356 रन बना चुके  हैं. जबकि गेंदबाजी वानिंदु हसरंगा गुजरात के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकते हैं. हसरंगा अभी तक सात मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. वहीं गुजरात की टीम में शामिल ओपनर साई सुदर्शन इस आईपीएल सीजन में अपने बल्ले की चमक से छाए हुए हैं. साई के नाम आठ मैचों में 417 रन है और वह ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा गुजरात की गेंदबाजी में आठ मैच में 16 विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा टॉप पर चल रहे हैं. जिनसे राजस्थान को सावधान रहना होगा. 

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस में कौन मारेगा बाजी ? (RR vs GT Win Probability)

राजस्थान और गुजरात के बाद आईपीएल इतिहास में अभी तक कुल सात मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें  गुजरात की टीम छह बार अभी तक राजस्थान को हरा चुकी है और राजस्थान की टीम उनके सामने सिर्फ एक जीत ही दर्ज कर सकी है. इस तरह आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो गुजरात के जीतने के चांद अधिक नजर आ रहे हैं. जबकि टीम की वर्तमान फॉर्म भी गुजरात के साथ बनी हुई है. इस कड़ी में गुजरात के सामने राजस्थान के जीतने की संभावना काफी कम नजर आ रही है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली केएल राहुल बीच मैच में भिड़े, दोनों में हुई तीखी बहस, कोई नहीं आया छुड़ाने, VIDEO

RCB की टीम में कौन है डार्क हॉर्स ? विराट कोहली ने नाम लेते हुए कहा - अगर वो विकेट नहीं लेता...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share