रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स अब एक हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ रही हैं. रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर को भी पिछले मुकाबले में हार मिली थी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है जिसमें केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. कोलकाता की टीम को ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.
ADVERTISEMENT
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है जिसमें सुनील नरेन बाहर हैं. वहीं मोईन अली की एंट्री हुई है. इसके अलावा राजस्थान की टीम में वानिंदु हसरंगा आए हैं और फजलहक फारूकी बाहर हुए हैं.
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग के हाथों में है क्योंकि संजू सैमसन को अंगुली की चोट लगी है. वहीं दूसरी ओर रहाणे ने अपनी कप्तानी में कमाल किया था. लेकिन कप्तानी में वो भी फ्लॉप रहे थे. इसके अलावा केकेआर को अपनी गेंदबाजी में भी अच्छा खेल दिखाना होगा.
हेड टू हेड
दोनों ही टीमों के अगर हेड टू हेड आंकड़े देखे जाएं तो अभी तक दोनों ही टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों ही टीमों ने बराबर मैच जीते हैं. कोलकाता और राजस्थान दोनों के हिस्से 14-14 जीतें आई हैं जबकि दो मैचों के परिणाम नहीं आए थे. यानी मुकाबला कांटे का दिख रहा है.
क्या बोले दोनों कप्तान
रहाण ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. विकेट वाकई बहुत अच्छा लग रहा है. अगर हम पहले गेंदबाजी करते हैं, तो हमें अंदाजा हो जाएगा कि विकेट कैसा है. यहां ओस का फैक्टर बहुत बड़ा है. यह सकारात्मक रहने के बारे में है, यह फॉर्मेट निडर होने, इरादे के साथ खेलने के बारे में है. हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला, टी20 हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में है. हम इस खेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमने पिछले गेम से बहुत कुछ सीखा है. हम वर्तमान में रहना चाहते हैं. मैं स्टैट्स को इतना नहीं देखता, मेरे लिए, यह योगदान देने के बारे में है. सुनील नरेन बाहर हो गए, वह ठीक नहीं हैं. मोईन अली आए हैं.
रियान पराग ने कहा कि, इस तरह की फ्रेंचाइज का नेतृत्व करने पर बहुत गर्व है, बहुत विनम्र हूं. मैंने 17 साल की उम्र में शुरुआत की थी. प्रबंधन ने मुझ पर विश्वास दिखाया है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं वास्तव में शब्दों में बयां नहीं कर सकता. पिछले गेम से बहुत सारी सकारात्मक बातें रहीं. मध्यक्रम ने वास्तव में कदम बढ़ाया. गेंद के साथ भी बहुत सारी पॉजिटिव बातें रही हैं. एक बदलाव. हसरंगा आए, फारूकी बाहर हुए.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT