RR vs LSG Today Match Results: राजस्थान रॉयल्स लगातार दूसरे मैच में आखिरी ओवर में चोक कर गई और उसे हार मिली. लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने इस टीम को दो रन से शिकस्त मिली. जयपुर में खेले गए मुकाबले में 181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान पांच विकेट पर 178 रन ही बना सका. उसे आखिरी ओवर में नौ रन चाहिए थे जो नहीं बने. इस टीम ने एक समय 17 ओवर में दो विकेट पर 156 रन बना लिए थे फिर भी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया. एडन मार्करम (66) और आयुष बडोनी (50) के अर्धशतकों के दम पर यह स्कोर बना. राजस्थान की ओर से वानिंदु हसारंगा 31 रन पर दो विकेट के साथ सबसे कामयाब बॉलर रहे. राजस्थान की यह इस सीजन की छठी हार रही.वहीं लखनऊ ने पांचवीं जीत दर्ज की और वह चौथे नंबर पर है.
ADVERTISEMENT
RR vs LSG मैच के हीरो
राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग में यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने अच्छा खेल दिखाया. जायसवाल ने अर्धशतक लगाया और पांच चौकों व चार छक्कों से 74 रन बनाए. सूर्यवंशी ने छक्के से खाता खोला और 34 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ की बॉलिंग में आवेश खान ने कमाल किया और 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं लखनऊ की बैटिंग में एडन मार्करम और आयुष बडोनी ने फिफ्टी लगाई.
राजस्थान रॉयल्स का टोटल स्कोर
राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को उतारा. इस बल्लेबाज ने छक्का उड़ाकर आईपीएल करियर का आगाज किया. राजस्थान के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 85 रन की तूफानी साझेदारी की. इस दौरान वैभव और यशस्वी दोनों ने धमाकेदार शॉट्स लगाए. वैभव ने महज 20 गेंद में दो चौकों व तीन छक्कों से 34 रन कूटे. वह एडन मार्करम की गेंद पर स्टंप हुए. जिस अंदाज में वह खेल रहे थे उससे लगा ही नहीं कि यह उनका पहला आईपीएल मैच था. जायसवाल ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वे एक छोर पर डटे रहे. नीतीश राणा एक छक्के से आठ रन बनाने के बाद शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आवेश खान को कैच दे बैठे. आखिरी ओवर्स में राजस्थान ने लगातार दो ओवर में जायसवाल और रियान पराग (39) को गंवा दिए. शिमरोन हेटमायर ने 19वें ओवर में प्रिंस यादव को दो चौके लगाकर राजस्थान को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. लेकिन आखिरी ओवर में आवेश खान ने नौ रन बचाकर लखनऊ को जीत दिला दी.
लखनऊ सुपर जायंट्स का टोटल स्कोर
पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ का टॉप ऑर्डर बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. मिचेल मार्श (4) तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर के शिकार बने. निकोलस पूरन (11) दो चौके लगाने के बाद संदीप शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए तो कप्तान पंत का खराब प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने नौ गेंद खेली और महज तीन रन बना सके. वानिंदु हसारंगा की गेंद पर वे स्टंप हो गए. ऐसे समय में एडन मार्करम ने एक छोर थामा. उन्होंने इंपेक्ट प्लेयर के रूप में आए आयुष बडोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की. इससे लखनऊ 16वें ओवर में 130 तक पहुंच गई. मार्करम ने 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वे हसारंगा के दूसरे शिकार बने. बडोनी भी 50 रन बनाने के बाद आउट हो गए. आखिरी ओवर में अब्दुल समद ने संदीप के ओवर में चार छक्के उड़ाए और 180 का स्कोर बना दिया.
ADVERTISEMENT