RR vs MI Highlights, IPL 2025: प्लेऑफ्स से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी राजस्थान, मुंबई ने 13 साल बाद किया जयपुर का किला फतह, पंड्या एंड कंपनी की 100 रन से जीत

RR vs MI Highlights, IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम ने जयपुर में 13 साल बाद जीत हासिल कर ली है. टीम ने राजस्थान को हराकर प्लेऑफ्स की रेस से बाहर कर दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को हरा दिया है

राजस्थान की टीम प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है

RR vs MI Today Match Results: मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 में लगातार छठी जीत हासिल कर ली है. मुंबई ने आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद लगातार जीत हासिल की और ये साबित कर दिया ये टीम 5 बार की चैंपियन क्यों है. मुंबई ने राजस्थान को उसी के घर पर 100 रन से हरा दिया. इस तरह मुंबई ने जयपुर में 13 साल बाद जीत हासिल की.  हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल किया और 16.1 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. राजस्थान की टीम इस हार के साथ प्लेऑफ्स की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले बुधवार को चेन्नई की टीम बाहर हुई थी. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस पाइंट्स टेबल में 14 पाइंट्स पर पहुंच गई है.

35 गेंदों पर शतक ठोकने वाले वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले हुए आउट, भारतीय गेंदबाज ने इस तरह फंसाया अपनी जाल में, VIDEO

RR vs MI Highlights, IPL 2025 May 1, Scorecard
 

मुंबई के बल्लेबाजों का बवाल

मुंबई इंडियंस की पारी की बात करें तो रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन ने टीम को धांसू शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े. इस दौरान दोनों ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की. हालांकि महीष तीक्षणा ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने रिकल्टन को 61 रन पर पवेलियन भेजा. रिकल्टन ने 38 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौके की मदद से कुल 61 रन ठोके. वहीं रोहित भी 123 के स्कोर पर चलते बने. रोहित को रियान पराग ने आउट किया. रोहित ने 9 चौके की मदद से 36 गेंदों पर 53 रन ठोके. 

RR vs MI Key Performers:
 

हार्दिक- पंड्या का अटैक

अब क्रीज पर हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव आए. दोनों ने मिलकर अटैक करना जारी रखा. दोनों ने 23 गेंदों पर 48-48 रन ठोके. सूर्य ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए. वहीं पंड्या ने 1 छक्का और 6 चौके ठोके. दोनों ने मिलकर अंत में 20 ओवरों में 2 विकेट गंवा टीम के स्कोर को 217 रन तक पहुंचा दिया. 

MI Total Score:
 

सूर्यवंशी का खाता नहीं खुला

राजस्थान की टीम के सामने बड़ा लक्ष्य था. यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की. सूर्यवंशी से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन पिछले मैच में 35 गेंदों पर शतक ठोकने वाला ये बल्लेबाज इस बार बिना खाता खोले दीपक चाहर की गेंद पर आउट हो गया. 18 के स्कोर पर जायसवाल भी 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा. नीतीश राणा ने 9 रन, रियान पराग ने 16 रन, ध्रुव जुरेल ने 11 रन, शिमरन हेटमायर ने 0. राजस्थान की टीम के 7 विकेट 50 रन के भीतर गिर गए. इस तरह अंत में पूरी टीम 16.1 ओवरों में 117 रन पर ढेर हो गई. राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन जोफ्रा आर्चर ने बनाए. 

गेंदबाजी की बात करें तो राजस्थान की तरफ से सिर्फ दो ही गेंदबाजों को विकेट मिले. इसमें महीष तीक्षणा ने 1, रियान पराग ने 1 विकेट लिए. वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से दीपक चाहर ने 1, ट्रेंट बोल्ट ने 2, जसप्रीत बुमराह ने 2, हार्दिक पंड्या ने 1 और कर्ण शर्मा ने 3 विकेट लिए.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share