RR vs MI predicted playing XI: राजस्‍थान रॉयल्‍स का स्‍टार एक और मैच से बाहर, क्‍या मुंबई इंडिंयस भी करेगी टीम में बदलाव?

RR vs MI predicted playing XI: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना एक मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से होगा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

यशस्‍वी जायसवाल-रियान पराग और हार्दिक पंड्या-सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

संजू सैमसन ने नेट्स में प्रैक्टिस की.

सैमसन के खेलने की संभावना नहीं है.

आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना एक मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह काफी अहम मैच है. जहां मुंबई की कोशिश मुकाबला जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे से नंबर एक पर आने की है तो 8वें पर मौजूद राजस्‍थान की नजर टूर्नामेंट में अपनी आखिरी उम्‍मीद को बचाने की है. 

हालांकि राजस्‍थान एक नई उम्‍मीद के साथ मैदान पर उतरेगी, क्योंकि हाल में उन्होंने गुजरात टाइटंस पर आठ विकेट की शानदार जीत के साथ अपनी हार का सिलसिला तोड़ा था, इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाया था. 

RR vs MI Today Match Prediction: मुंबई इंडियंस बनेगी नंबर वन या खुद को टूर्नामेंट से बाहर होने से बचाएगी राजस्‍थान रॉयल्‍स, जानें कौन जीतेगा आज का IPL मैच?

मुंबई की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई ने दस मुकाबलों में से छह में जीत हासिल की है.मुंबई इंडियंस अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने वाली विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखेगी.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: रयान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: जसप्रीत बुमराह 

राजस्थान की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है. संजू सैमसन नेट्स में लौट आए हैं, उनके इस मैच में खेलने की संभावना नहीं है. जिससे सूर्यवंशी के लिए टीम में अपनी जगह बनाए रखने का रास्ता साफ हो जाएगा.मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत राजस्‍थान को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखेगी, जिससे वे कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ करीबी मुकाबले में होंगे, जो 9 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: आकाश मधवाल/शुभम दुबे


RR vs MI Weather Report:जयपुर का तापमान न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की रह सकता है.  बारिश की आशंका नहीं है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share