पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, फील्डिंग में मैदान पर नहीं आए श्रेयस अय्यर तो Live मैच में कौन बना कप्तान? चौंका देगा ये नाम

आईपीएल 2025 सीजन एक सप्ताह के बाद जब फिर से शुरू हुआ तो पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आई और उनके कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ बैटिंग करके मैदान के बाहर हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sanju Samson, Shreyas Iyer

संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर मैदान से बाहर

श्रेयस अय्यर की जगह कौन है पंजाब का कप्तान

आईपीएल 2025 सीजन एक सप्ताह के बाद जब फिर से शुरू हुआ तो पंजाब किंग्स पर एक मुसीबत आन पड़ी. राजस्थान रॉयल्स के सामने जयपुर के मैदान में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 219 रन बनाए. इसके बाद जब फील्डिंग में श्रेयस अय्यर मैदान पर नजर नहीं आए तो सभी फैंस के मन में सवाल उठा कि आखिर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर कहां हैं और उनकी जगह मैदान में कौन कप्तानी कर रहा है. 

श्रेयस अय्यर ने की बैटिंग 


दरअसल, राजस्थान के सामने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद में पांच चौके से 30 रन बनाए. जबकि उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 219 रन का टोटल पांच विकेट के नुकसान पर बनाया. बैटिंग के बाद जब पंजाब  किंग्स की फील्डिंग आई तो उनके कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान में नजर नहीं आए. 

श्रेयस अय्यर की जगह कौन बना पंजाब का कप्तान ?

श्रेयस अय्यर को लेकर जानकारी आई कि उनके मैदान में नहीं आने से पंजाब किंग्स के लिए दूसरी पारी में मैदान के अंदर शशांक सिंह स्टैंड इन कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. जबकि हरप्रीत बरार इम्पैक्ट पेल्यर के तौरपर मैदान के अंदर आए. इससे साफ़ है कि श्रेयस अय्यर इस मैच में फील्डिंग नहीं करने वाले हैं. 


श्रेयस अय्यर को क्या हुआ ?

श्रेयस अय्यर की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास के दौरान उनकी अंगुली में चोट आ गई थी. इसके चलते वह राजस्थान के सामने बैटिंग करने तो आए लेकिन एहतियात के तौरपर फील्डिंग करने मैदान में नहीं आ सके. अब पंजाब किंग्स की टीम का मैनेजमेंट कप्तान अय्यर को जल्द से जल्द फिट करने का प्रयास करेगा. जिससे वह पंजाब के प्लेऑफ में जाने के लिए आगामी मैचों में पूरी तरह से टीम का साथ दे सके. पंजाब को राजस्थान के बाद अगले मुकाबले दिल्ली और मुंबई से खेलने हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए के सपोर्ट स्टाफ का ऐलान, गौतम गंभीर नहीं इन दिग्गजों के अंडर खेलेंगे भरतीय खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share