राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में आमने सामने है. टॉस पंजाब किंग्स ने जीता और बल्लेबाजी चुनी. पंजाब ने तीन बदलाव किए. मिच ओवेन, मार्को जानसेन और अजमतुल्लाह उमरजई को मौका मिला. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी दो बदलाव किए. कप्तान संजू सैमसन की वापसी हो गई है. सैमसन नीतीश राणा की जगह आए है. वहीं जोफ्रा आर्चर की जगह क्वेना मफाका को मौका मिला है. संजू सैमसन का कहना है कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. सैमसन का कहना है कि जब कोई असाधारण प्रदर्शन करता है तो आपको उसका सम्मान करना चाहिए, इसलिए वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करना जारी रखेंगे,
ADVERTISEMENT
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने दो धुरंधरों को निकाला,बोर्ड के फैसले से मचाई सनसनी
पंजाब के कप्तान श्रेयस ने कहा कि विकेट शानदार लग रहा है. हमें जो भी अवसर मिले हैं उनका पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स XI: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है. वहीं पंजाब की नजर आईपीएल प्लेऑफ्स में जगह बनाने के अपने 10 साल के इंतजार को खत्म करने पर है. पंजाब की टीम 2014 में प्लेऑफ्स में पहुंची थी. पंजाब 15 अंकों और 0.376 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. राजस्थान के खिलाफ जीत से उसके 17 पॉइंट हो जाएंगे. PBKS ने अब तक अपने 11 मैचों में से सात जीते हैं.
RR vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ने 2008 से अब तक एक दूसरे के खिलाफ 29 मैच खेले हैं, जिसमें राजस्थान 17-11 से आगे है. एक मैच रहा.जयपुर में राजस्थान ने छह में से पांच मैच जीते हैं.
ADVERTISEMENT