CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का सरेंडर, बोले- हमसे हो ही नहीं पा रहा

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 हर नए मुकाबले के साथ बुरी याद बनता जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस टीम को 5 अप्रैल को हार मिली जो उसकी इस सीजन लगातार तीसरी शिकस्त है.

Profile

SportsTak

Chennai Super Kings' captain Ruturaj Gaikwad in frame

Chennai Super Kings' captain Ruturaj Gaikwad in frame

Highlights:

चेन्नई ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को हराकर खाता खोला था.

दिल्ली ने 2010 के बाद पहली बार चेन्नई में सुपर किंग्स को हराया.

चेन्नई सुपर किंग्स पावरप्ले का फायदा लेने में नाकाम हो रही है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 हर नए मुकाबले के साथ बुरी याद बनता जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस टीम को 5 अप्रैल को हार मिली जो उसकी इस सीजन लगातार तीसरी शिकस्त है. चेन्नई की यह अपने घर पर लगातार दूसरी हार है. साथ ही दिल्ली ने 2010 के बाद पहली बार चेन्नई में सुपर किंग्स को हराया है. इस नतीजे के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ काफी निराश दिखे. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी पूरी कोशिश कर रहे हैं मगर बात बन नहीं पा रही है. उन्होंने पावरप्ले में टीम से रन नहीं बना पाने की कमजोरी का भी जिक्र किया. 

चेन्नई ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को हराकर खाता खोला था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और अब दिल्ली से हार झेलनी पड़ी. लगातार हार को लेकर गायकवाड़ ने कहा, 'पिछले तीन मैचों से कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है. हम तीनों डिपार्टमेंट में अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे लगता है कि बैटिंग और बॉलिंग दोनों के समय पावरप्ले हमारे लिए निश्चित रूप से चिंता की बात है. दूसरे मैच से ही हमें यह कमजोरी पता चल गई थी. हम कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमसे हो ही नहीं पा रहा.'

गायकवाड़ बोले- पावरप्ले में डूब रही नैया

 

चेन्नई इस आईपीएल में लगातार पावरप्ले में विकेट गंवा रही है और रन जुटाने में नाकाम हो रही. इस सीजन उसकी रन रेट सबसे कम है. गायकवाड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम पावरप्ले में बॉलिंग कौन कराने आएगा इस बात को लेकर जरूरत से ज्यादा चिंता करते हैं. हम पहले या दूसरे ओवर में ही विकेट गंवा दे रहे हैं. हम पावरप्ले को लेकर बहुत चिंता करते हैं. हम सबको मिलकर खेलना होगा. हमें कुछ करना होगा. पावरप्ले के बाद से हम पीछे हो जाते हैं और फिर कोशिश करते रहते हैं.' 

दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 183 रन का स्कोर बनाया. केएल राहुल ने उसके लिए 77 रन की पारी खेली. जवाब में चेन्नई पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share