RCB से घर में हार के बाद CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का छालका दर्द, खिलाड़ियों को झाड़ते हुए कहा - इस मैच में हमने...

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी ने जीत के क्रम को जारी रखा और साल 2008 के बाद चेन्नई को उसके घर में पहली बार हराया.

Profile

SportsTak

Chennai Super Kings' captain Ruturaj Gaikwad

मैच में आउट होने के बाद चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़

Highlights:

आरसीबी ने चेन्नई को 50 रन से दी मात

चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का दर्द आया बाहर

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी ने जीत के क्रम को जारी रखा और साल 2008 के बाद चेन्नई के चेपक मैदान में पहली जीत दर्ज की. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए और इसके सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 146 रन ही बना सकी. जिससे आरसीबी के सामने 50 रन से हार के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का दर्द बाहर आया और उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को सुना डाला. 


रुतुराज गायकवाड़ ने क्या कहा ?

आरसीबी के सामने 50 रन से हार के बाद चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा,

मेरे हिसाब से इस मैदान में 170 का टोटल काफी था. लेकिन जब आपके पार स्कोर से 20 रन ज्यादा टोटल होता है तो आप पावरप्ले में कुछ अलग करना चाहते हैं. जिससे विकेट गिरे. लेकिन इस मैच में खराब फील्डिंग के चलते हमें हार मिली. हमने कई कैच छोड़े, जिससे शुरू से लेकर अंतिम ओवर तक बाउंड्री लगती रही. दूसरी पारी में विकेट धीमा हो गया था और गेंद रुककर आ रही थी. मेरे ख्याल से फील्डिंग को हमें और अधिक इम्प्रूव करना होगा और अगले मैच में दमदार वापसी करनी होगी. 


चेन्नई को मिली पहली हार 


वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने 16 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 32 रन बनाए. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 51 रन की पारी खेली. जिससे आरसीबी ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए. इसके बाद आरसीबी के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जोश हेजलवुड ने झटके. जबकि दो-दो विकेट यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने लिए. जिससे चेन्नई की टीम 146 रन ही बना सकी और उसे इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share