चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार के बाद एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है. आईपीएल 2025 में अपनी टीम की पहली शिकस्त के बाद उन्होंने कहा कि बस 50 रन से ही तो हार हुई है. यह सीएसके की लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई में सबसे बड़ी हार है. इससे पहले उसे 2019 में मुंबई इंडियंस ने 46 रन से धूल चटाई थी. साथ ही सीएसके 17 साल बाद घर पर बेंगलुरु से हारा है. इससे पहले आखिरी हार 2008 में मिली थी. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी.
ADVERTISEMENT
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनकी टीम ने इस पिच पर 170 रन के स्कोर को पर्याप्त माना था. लेकिन आरसीबी ने जो स्कोर बनाया उससे स्कोर 20 रन ज्यादा हो गए. ऐसे में टीम को अलग तरह से खेलना पड़ा लेकिन आज का दिन उनके लिए नहीं था. गायकवाड़ ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, मुझे लगता है कि इस विकेट पर 170 पर्याप्त स्कोर था. बैटिंग करना आसान नहीं था. जब आप 170 का पीछा कर रहे होते हैं तब बैटिंग में थोड़ा समय रहता है. लेकिन जब 20 रन ज्यादा का पीछा करना होता है तब अलग तरह से पावरप्ले में खेलना होता है लेकिन आज ऐसा नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें: CSK vs RCB: आरसीबी से घर पर हारने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं सूझा जवाब, बोले- ऐसा कैसे हुआ हमें तो...
गायकवाड़ ने आगे कहा,
जैसा कि मैंने कहा कि जब दिमाग में एक स्कोर होता है और उससे 20 रन ज्यादा बनाने होते हैं तब हमेशा उससे आगे रहना होता है. लेकिन आखिर में हम ज्यादा बड़े अंतर से नहीं हारे. बस 50 रन से ही हारे हैं.
गायकवाड़ ने बुरी फील्डिंग को कोसा
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई को उसकी फील्डिंग ने काफी निराश किया. रजत पाटीदार को तीन जीवनदान दिए गए जिसका उन्होंने पूरा फायदा लिया और फिफ्टी ठोकी. गायकवाड़ ने इस बारे में कहा, 'बुरी फील्डिंग हमें भारी पड़ गई. हमने कैच छोड़े और बाउंड्री जाती रही और उनके लिए आखिरी ओवर तक मोमेंटम जारी रहा.'
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT