बड़ी खबर: IPL 2025 से हटेगा गेंद पर थूक न लगाने का नियम! बॉलर्स की होगी मौज, कप्तानों की मीटिंग में BCCI लेगा फैसला

क्रिकेट में कोविड-19 के आने से पहले ऐसी रोक नहीं थी. लेकिन कोविड के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गेंद को सलाइवा लगाकर चमकाने पर रोक लगा दी थी. इसे बाद में भी जारी रखा गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मोहम्मद शमी ने सलाइवा बैन हटाने की मांग की थी.

Highlights:

क्रिकेट में कोविड-19 के दौरान सलाइवा के इस्तेमाल पर रोक लगी थी.

गेंदबाज गेंद को एक तरफ से चमकाकर रिवर्स स्विंग के लिए सलाइवा लगाते थे.

आईपीएल 2025 से गेंद पर थूक (सलाइवा) न लगाने की पाबंदी हट सकती है. बीसीसीआई ने 20 मार्च को सभी 10 आईपीएल टीमों के कप्तानों की मीटिंग बुलाई है. इसमें गेंद पर सलाइवा लगाने पर लगी रोक पर चर्चा की जाएगी. क्रिकेट में कोविड-19 के आने से पहले ऐसी रोक नहीं थी. लेकिन कोविड के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गेंद को सलाइवा लगाकर चमकाने पर रोक लगा दी थी. इसे बाद में भी जारी रखा गया. लेकिन पिछले कुछ समय में सलाइवा पर लगी पाबंदी को हटाने की मांग हो रही थी. पिछले दिनों भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर ने इस हटाने की बात कही थी.

स्पोर्ट्स तक को एक सूत्र ने बताया, 'बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीमों के कप्तानों से गेंद पर लार लगाने के इस्तेमाल पर चर्चा के लिए कहा है. अगर वे पाबंदी को हटाना चाहते हैं तो वे फैसला कर सकते हैं. अगर वे इस हटाने के पक्ष में हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. अगर आगे चलकर आईसीसी भी ऐसा करती है तो इससे क्रिकेट का ही भला होगा.'

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में उठाया था मुद्दा

 

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सलाइवा के इस्तेमाल पर लगी रोक को हटाने की मांग की थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद कहा था, 'हम रिवर्स स्विंग की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद पर सलाइवा लगाने की अनुमति नहीं है. हम अपील कर रहे थे कि सलाइवा लगाने दो ताकि हम रिवर्स स्विंग को फिर से खेल में ला सकें जिससे कि मामला मजेदार हो.'

साउदी-फिलेंडर ने किया शमी का समर्थन

 

शमी को बाद में न्यूजीलैंड के टिम साउदी और साउथ अफ्रीका के फिलेंडर का भी साथ मिला. दोनों को लगता है कि खेल में रिवर्स स्विंग की कमी खल रही है. साउदी ने ESPNcricinfo पर कहा था, कोविड के दौरान यह नियम लाया गया था लेकिन एक गेंदबाज के रूप में मुझे लगता है कि आपको थोड़ा फायदा मिलना चाहिए. बॉलर्स के लिए कुछ तो होना चाहिए. सलाइवा के इस्तेमाल की अनुमति होनी चाहिए. मुझे समझ नहीं आता कि इसे वापस क्यों नहीं लाया जा रहा.

वहीं फिलेंडर ने कहा कि अगर सलाइवा लगाने की परमिशन होगी तो निश्चित रूप से रिवर्स स्विंग देखने को मिलेगी. इससे खेल में मदद होगी. उन्होंने कहा, 'मैं खेल में इसकी वापसी चाहता हूं. वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा है वहां पर इससे बॉलर्स को मदद मिलेगी.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share