'यदि मैं एमएस धोनी होता तो कहता बस हो गया', CSK लेजेंड के एक और सीजन खेलने पर संजय बांगर का बेबाक बयान

संजय बांगर का कहना है कि एमस धोनी के लिए अब आईपीएल को भी अलविदा कहने का वक्‍त आ गया है. अगर वह धोनी की जगह होते तो संन्‍यास ले लेते.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

एमएस धोनी के संन्‍यास को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है.

संजय बांगर चाहते हैं कि उन्‍हें संन्‍यास ले लेना चाहिए.

पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर का मानना ​​है कि राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी के लिए आईपीएल को अलविदा कहने  का वक्‍त आ गया है. पिछले कुछ सालों से आईपीएल से धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा हो रही है. धोनी हमेशा आईपीएल के बाद 8 महीने का ब्रेक लेते हैं ताकि यह देख सकें कि उनका शरीर एक और आईपीएल सीजन के लिए फिट है या नहीं और उनका कहना है कि 2026 सीजन के बारे में उन्होंने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है.

Exclusive: टीम इंडिया के नए टेस्‍ट कप्‍तान का इस दिन होगा ऐलान, इंग्‍लैंड दौरे के लिए भी चुनी जाएगी टीम

क्रिकइंफो से बात करते हुए बांगर ने कहा कि अगर वह धोनी की जगह होते, तो वह भरपूर क्रिकेट खेलने और फ्रेंचाइज के हितों की देखभाल करने के बाद इसे अलविदा कह देते. पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच का मानना ​​है कि अगर धोनी सोच रहे हैं कि उनकी मौजूदगी में चेन्‍नई के लिए बदलाव आएगा तो रिटायर होने का कोई आइडियल समय नहीं होगा. बांगर ने कहा कि दिग्गज विकेटकीपर को यह मान लेना चाहिए कि भले ही वह टीम में ना हों, लेकिन फ्रेंचाइज अपने आप विकसित होगी. उन्‍होंने कहा-

मेरा मतलब है, यह सब एमएस धोनी पर निर्भर करता है, लेकिन अगर मैं एमएस होता तो मैं कहता कि बहुत हो गया. मैंने जो भी खेलना चाहा, खेला है. मैंने फ्रेंचाइज के हितों का भी ध्यान रखा है.अगर कोई है,अगर वह प्रेरणा थी, लेकिन आप जानते हैं, आप आगे बढ़ते हैं.

अगर आप सोच रहे हैं कि बदलाव बहुत जल्दी होगा तो इसके लिए कोई आइडियल समय नहीं होता. इसलिए आप इस फैक्‍ट के साथ शांति से रह सकते हैं कि ठीक है, भले ही मैं अभी छोड़ दूं,फ्रेंचाइज अपने आप विकसित होगी. शायद इसमें एक साल और लगेगा, लेकिन मैं पूरे सायकिल के लिए यहां नहीं रहूंगा. इसलिए अगर मैं उस स्थिति में होता तो मैं एमएस की स्थिति को इसी तरह देखता. 

धोनी का प्रदर्शन


आईपीएल 2025 में खेले गए 13 मैचों में धोनी ने 135.17 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 196 रन बनाए हैं.कई बार वह बैटिंग ऑर्डर में नीचे आते हैं और मैच के दौरान नंबर 9 पर भी आते हैं, क्योंकि इस सीजन में चेन्‍नई को काफी संघर्ष करना पड़ा है. धोनी की टीम 25 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में अपना अभियान खत्‍म करेगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share