टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जब से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है तब से सभी को यही चिंता है कि टीम इंडिया में विराट को कौन रिप्लेस करेगा. साल 2013 में जब सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कहा था तब विराट कोहली ने उनकी जगह ली और एक दशक से ज्यादा समय तक इस भूमिका में टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि विराट कोहली का बेस्ट रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है. इसमें सबसे ऊपर शुभमन गिल और केएल राहुल का नाम चल रहा है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर का कुछ और ही कहना है.
ADVERTISEMENT
RCB को प्लेऑफ से पहले मिली दोहरी खुशी, हेड कोच एंडी फ्लावर ने दो धाकड़ खिलाड़ियों के फिट होने की दी बड़ी अपडेट
करुण नायर करेंगे कोहली को रिप्लेस: बांगर
संजय बांगर ने इन दोनों बल्लेबाजों के नाम को खारिज कर दिया और 33 साल के बैटर का नाम लिया. बांगर ने यहां राहुल या फिर गिल का नाम नहीं लिया. बल्कि उन्होंने कहा कि करुण नायर उनके बेस्ट रिप्लेसमेंट हैं. भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है. ऐसे में कहा जा रहा है कि नायर का चयन सीनियर टीम में हो सकता है. आईपीएल में उन्होंने ज्यादा खास नहीं किया. नायर टीम इंडिया ने सालों से बाहर हैं. आखिरी मैच उन्होंने साल 2017 में खेला था. ऐसे में नायर को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम में चुना गया है और कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने वहां सही प्रदर्शन किया तो वो सीनियर टीम में भी आ सकते हैं.
बांगर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि, मैं यहां करुण नायर का नाम लेना चाहूंगा. उन्होंने डोमेस्टिक में कमाल किया है और लगातार रन बनाए हैं. यही कारण है कि उनका चयन इंडिया ए टीम में हुआ है. नायर टीम इंडिया में वापस आने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि नायर वीरेंद्र सहवाग के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट में तिहरा शतक ठोकने वाले दूसरे भारतीय बैटर हैं.
बांगर ने आगे कहा कि, अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए. नायर की तरह ईश्वरन ने भी कमाल किया है. मुझे नहीं पता उनका क्या होगा लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उनकी भी टीम इंडिया की टीम में एंट्री होगी. बता दें कि ईश्वरन ने अब तक टीम इंडिया में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन इंडिया ए टीम के वो कप्तान हैं.
ADVERTISEMENT