लखनऊ सुपर जायंट्स ने जैसे ही मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया टीम के मालिक संजीव गोयनका खुशी से झूम उठे. लखनऊ ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवा कुल 203 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई की टीम 5 विकेट गंवा 191 रन ही बना पाई. लखनऊ की जीत से गोयनका मैदान पर आ गए और ऋषभ पंत के कंधे पर हाठ ठोक उन्हें शाबाशी दी.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा और पंत के साथ लगाए ठहाके
बता दें कि रोहित शर्मा चोट के चलते मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा नहीं बना पाए थे. उनके घुटने में चोट थी जिसके चलते वो लखनऊ के खिलाफ टीम की प्लेइंग 11 में नहीं थे. लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्हें संजीव गोयनका और पंत के साथ देखा गया. गोयनका इस दौरान पंत और रोहित संग हंसी मजाक करते दिखे.
लखनऊ की टीम की ये दूसरी जीत थी. टीम ने 4 मैचों में 2 जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम आईपीएल 2025 के पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच गई है. लेकिन मुंबई इंडियंस की हार ने उनका तगड़ा नुकसान किया है. मुंबई की टीम अब पाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर पहुंच चुकी है.
हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स की सबसे बड़ी चिंता अभी भी यही है कि उनका कप्तान ऋषभ पंत बल्ले से अब तक फ्लॉप रहा है और उनकी फॉर्म वापसी नहीं हो पा रही है. पंत ने अब तक 4 मैचों में सिर्फ 19 रन बनाए थे जिसमें उनका बेस्ट स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था जो 15 रन थे. पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए दिए हैं जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम यहां पिच से भी खुश होगी क्योंकि जहीर खान ने लखनऊ की पिच को लेकर सवाल उठाए थे. लखनऊ की टीम को अब अपना अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार 8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेलना है.
ये भी पढ़ें:
इमाम उल हक के सिर पर लगी गेंद, चोट खाकर गिरा बल्लेबाज, मैदान पर पहुंची एम्बुलेंस, VIDEO
ADVERTISEMENT