14 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए कप्तान संजू सैमसन ने दी कुर्बानी, कहा - हम अब उसका...

आईपीएल 2025 सीजन का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने से पहले संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sanju Samson and Shreyas Iyer

संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

संजू सैमसन की कुर्बानी

वैभव सूर्यवंशी के लिए उठाया बड़ा कदम

आईपीएल 2025 सीजन के बीच संजू सैमसन जब इंजर्ड होने के चलते टीम से बाहर हो गए थे तो उनकी जगह 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू करते हुए धमाल किया और बाद में आईपीएल करियर का पहला शतक भी जमाया. वैभव और यशस्वी की ओपनिंग जोड़ी राजस्थान के लिए हिट रही. लेकिन संजू सैमसन जब वापस आए और उनसे वैभव की जगह ओपनिंग में आने को लेकर सवाल किया गया तो संजू ने दिल जीतने वाला बयान दिया. 

संजू सैमसन ने क्या कहा ?


राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अभी तक छह मैचों में 31 की औसत से 155 रन बना चुके हैं. जिसमें 101 रन की पारी भी शामिल है. ऐसे में संजू के आने के बाद जब उनको ओपनिंग के अलावा किसी और बैटिंग पोजीशन में खिलाने पर सवाल किया गया तो संजू ने पंजाब के सामने टॉस के दौरान कहा, 

मेरा मानना ​​है कि अगर किसी ने कुछ असाधारण काम किया है तो आपको उसका सम्मान करना चाहिए. फिर चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो. वैभव सूर्यवंशी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें ओपनर के तौर पर मौका नहीं देना गलत होगा.


संजू सैमसन ने दी कुर्बानी 


संजू सैमसन की इस बात से साफ़ है कि वह राजस्थान रॉयल्स टीम में वैभव के लिए अपने बैटिंग ऑर्डर की कुर्बानी दे सकते हैं. जिसके चलते संजू सैमसन अब नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इस सीजन चोट के चलते संजू सैमसन अभी तक आठ मैच ही खेल सके और उनके नाम 224 रन दर्ज हैं. संजू का टीम से बाहर होना भी राजस्थान के प्लेऑफ से बाहर होने का एक कारण बना. राजस्थान की टीम 12 मैचों में तीन ही जीत सकी है नौ मैचों में हार के चलते पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. राजस्थान की टीम अब अंतिम मुकाबला चेन्नई के सामने दिल्ली के मैदान में खेलेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share