'वो भारत का बेस्ट गेंदबाज है', संजू सैमसन पंजाब पर जीत के बाद संदीप शर्मा के हुए कायल, कहा - 'आर्चर के साथ घातक जोड़ी बन गई है'

आईपीएल 2025 सीजन के पहले दो मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने दमदार कमबैक किया और अब लगातार दो मैचों में जीत दर्ज कर ली है.

Profile

SportsTak

Rajasthan Royals players in frame

राजस्थान के खिलाड़ियों संग संजू सैमसन

Highlights:

राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से दी मात

जोफ्रा आर्चर ने झटके तीन विकेट

आईपीएल 2025 सीजन के पहले दो मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने दमदार कमबैक किया. राजस्थान के लिए पहली बार कप्तानी करने उतरे संजू सैमसन ने पंजाब के सामने अपनी टीम को 50 रन से जीत दिलाई और ये उनकी टीम के लगातार दूसरी जीत बनी. जिससे राजस्थान रॉयल्स ने अब चार मैचों में दो जीत और दो हार से वापसी कर ली है. पंजाब पर जीत के बाद संजू सैमसन ने जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा की जोड़ी को सबसे घातक बताया. 

संजू सैमसन ने क्या कहा ?


पंजाब के सामने 205 रन बनाने के बाद 50 रन से जीत के बाद संजू सैमसन ने कहा, 

(संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर की जोड़ी) उन दोनों का साथ में आना एक घातक कॉम्बो बन गया है. एक 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करता है तो दूसरा 115 की रफ्तार से गेंद फेंकता है. इसलिए हमें इन दोनों की जोड़ी पर केक काटना चाहिए. मैं दबाव वाले ओवरों में उन पर भरोसा कर सकता हूं. हम सभी को यह पसंद है जब वह (आर्चर) तेज़ ओवर फेंकता है. संदीप पिछले कुछ सालों से मेरे लिए ऐसा करता आ रहा है. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है (पावरप्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी).


जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में झटके दो विकेट और हारी पंजाब 


वहीं मैच की बात करें तो पंजाब के सामने राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए. उनके लिए बल्लेबाजी में सबसे अधिक 45 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से 67 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. इसके जवाब में जोफ्रा आर्चर ने घातक शुरुआत की और पहले ही ओवर में प्रियांश आर्या (0) और श्रेयस अय्यर (10) को क्लीन बोल्ड करके चलता कर दिया. इसके बाद भी पंजाब के विकेटों का पतन नहीं रुका और पारी के 6.2 ओवर तक उसके 43 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. पंजाब के एक समय 43 रन पर चार विकेट गिर गए थे. जिससे पंजाब की टीम उबर नहीं सकी और अंत तक नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी. जिससे राजस्थान के सामने पंजाब को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share