संजू सैमसन IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का बनेंगे हिस्सा? CSK अधिकारी ने कहा- हम तो तैयार बैठे हैं लेकिन...

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और उन्हें आईपीएल 2025 से पहले 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. लेकिन पिछले सीजन से ऐसे संकेत मिले कि उनके और फ्रेंचाइज के बीच रिश्ते सही नहीं है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

MS Dhoni (R) speaks with his Rajasthan Royals' counterpart Sanju Samson (C) during the toss before the start of the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Chennai Super Kings and Rajasthan Royals

महेंद्र सिंह धोनी और संजू सैमसन.

Story Highlights:

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने 2022 में आईपीएल फाइनल खेला था.

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी.

सीएसके को महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर विकेटकीपर की जरूरत है.

स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन के आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स से हटने की अटकलें लगाई जा रही है. सोशल मीडिया पर उनके लगातार चेन्नई सुपर किंग्स में जाने के दावे किए जाते रहे हैं. आईपीएल 2025 के बाद से ही ऐसा हो रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि सैमसन के मैनेजर ने सीएसके में उनके जाने से जुड़ी पोस्ट को लाइक किया है. ऐसे में लगातार केरल से आने वाला यह विकेटकीपर बल्लेबाज सुर्खियों में बना रहता है. अब एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी के सीएसके में जाने की अटकलें बेबुनियाद नहीं है. पर्दे के पीछे कुछ चीजें चल रही हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बड़ी प्लानिंग, दो रंगों की बॉल से प्रैक्टिस कर रहे हैं गेंदबाज, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

क्रिकबज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि चेन्नई को सैमसन में रुचि है लेकिन अभी तक राजस्थान रॉयल्स के साथ आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की बातचीत नहीं हुई. हालांकि सीएके की तरफ से कहा गया कि वे संजू को लेने के लिए तैयार हैं लेकिन अभी इस मामले में कुछ नहीं हुआ है. रिपोर्ट में सीएसके के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है,

हम निश्चित रूप से संजू को लेकर इच्छुक हैं. वह भारतीय बल्लेबाज है जो कि कीपर और ओपनर भी है. इसलिए अगर वह उपलब्ध है तो हम निश्चित रूप से उसे अपने साथ जोड़ने के विकल्प को देखेंगे. उसे किसके साथ ट्रेड किया जाएगा इस बारे में फैसला नहीं हुआ है क्योंकि अभी तक मामला इतना आगे नहीं बढ़ा है. लेकिन हां, सैद्धांतिक रूप से हम लोग तैयार बैठे हैं.

संजू के बदले दो खिलाड़ी देगी चेन्नई!

 

सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले कहा गया था कि सीएसके संजू को ट्रेड के जरिए लेना चाहती है. इसके तहत वह बदले में राजस्थान को एक बाएं हाथ का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और एक ऑफ स्पिनर दे सकती है. राजस्थान ने आईपीएल 2025 से पहले सैमसन को 18 करोड़ रुपये में नंबर एक रिटेंशन के रूप में साथ रखा था. लेकिन आईपीएल 2025 के दौरान वह चोट की वजह से सभी मैच नहीं खेल पाए. राजस्थान और चेन्नई दोनों का ही प्रदर्शन पिछले सीजन में खराब रहा था. दोनों टीमें अंक तालिका के निचले हिस्से में थी.

चेन्नई ने 2021 के आईपीएल सीजन से पहले रॉबिन उथप्पा को ट्रेड के जरिए राजस्थान से लिया था. तब सौदा कैश में हुआ था. उथप्पा के बदले में कोई खिलाड़ी राजस्थान को नहीं दिया गया था. 

3 शतक, एक ट्रिपल सेंचुरी तो गेंदबाज को पड़े 247 रन, सरे ने 126 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, डरहम के खिलाफ ठोके 820 रन

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share