आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स अभी पॉइंट्स टेबल के बीच में फंसी हुई है. टीम ने लगातार दो मैच जीतकर भरोसा जगाया लेकिन गुजरात टाइटंस के सामने 58 रन की हार ने उसे पीछे धकेल दिया. राजस्थान रॉयल्स की अगली टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होनी है. इस मुकाबले से पहले संजू सैमसन ने अपने खिलाड़ियों को सावधान किया है. उनका कहना है कि अगर टीम का बैलेंस बिगड़ा या किसी खिलाड़ी की खराब फॉर्म ने मामला बिगाड़ा तो वे बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौके देने से पीछे नहीं हटेंगे.
ADVERTISEMENT
सैमसन ने आगामी मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने उन्हें मौके देने के लिए लिया है. असल में फ्रेंचाइज मालिक ऐसी टीम बनाना चाहते हैं कि जो ट्रॉफी जीत सके. वे चाहते हैं कि आप चैंपियन बनो. फिर चाहे आप जूनियर खिलाड़ियों को खिलाओ या अनुभवहीन या अनुभवी खिलाड़ियों को. इसलिए निश्चित रूप से हम जीतने के लिए खेलते हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बड़े या छोटे खिलाड़ी हैं, यह तय बात है कि वे सभी टीम में हर मैच जीतने के लिए हैं. और हम यही करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हम टूर्नामेंट की शुरुआती स्टेज से आगे बढ़ चुके हैं. अब मुझे लगता है कि यह काम का समय है. और हमें ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की आवश्यकता है. और वह तभी होगा जब हम खुद में भरोसा करेंगे और जिस चीज के लिए जाने जाते हैं वह करते रहेंगे.'
सैमसन बोले- खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है
राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन से पहले युवाओं पर जोर दिया था. इस बारे में सैमसन ने कहा, 'हां, मैं मानता हूं कि इस बार हमारे पास नौजवान टीम है लेकिन इसको लेकर काफी सकारात्मक चीजें हैं. मुझे लगता है कि वे उम्र के लिहाज से काफी जवान हैं लेकिन अगर उनके मैच के अनुभव को देखा जाए तो बहुत सारों ने काफी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है और उन्होंने काफी आईपीएल मैच में हिस्सा लिया है. मुझे नहीं लगता कि वे क्रिकेट के नजरिए से जवान हैं.'
ADVERTISEMENT