कौन है शेख राशिद जिन्हें CSK ने दो सीजन बिना खिलाए दिए पैसे, धोनी ने इस वजह से जताया भरोसा, भारत को जिताया था वर्ल्ड कप

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में सीएसके ने युवा खिलाड़ी शेख राशिद को मौका दिया और ओपनिंग करने का जिम्मा सौंपा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शेख राशिद

Highlights:

शेख राशिद ने अपनी पहली आईपीएल पारी में 27 रन बनाए.

शेख राशिद 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर चेन्नई का हिस्सा बने थे.

शेख राशिद घरेलू क्रिकेट में आंध्र के लिए खेलते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में सीएसके ने युवा खिलाड़ी शेख राशिद को मौका दिया और ओपनिंग करने का जिम्मा सौंपा. 20 साल के आंध्र प्रदेश से आने वाले इस खिलाड़ी ने 27 रन की छोटी मगर प्रभावशाली पारी खेली. इसके जरिए उन्होंने दिखाया कि वह काफी संभावनाएं रखते हैं. शेख राशिद 2023 से चेन्नई का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें अब जाकर खेलने का मौका मिला. दो सीजन तक वे बेंच पर ही बैठे रहे. उन्हें कुछ मौकों पर सब्सटीट्यूट के तौर पर फील्डिंग करने का मौका मिला था.

शेख राशिद 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर चेन्नई का हिस्सा बने थे. उन्हें ऐसे समय में डेब्यू करने का मौका मिला जब टीम आईपीएल 2025 में लगातार पांच मैच हार गई और उसके अनुभवी खिलाड़ी कमाल नहीं कर पा रहे थे. चेन्नई ने राशिद से पहले इस सीजन में रचिन रवींद्र के साथ डेवॉन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग में आजमाया था लेकिन कामयाबी नहीं मिली. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई की सलामी जोड़ी ने 52 रन की साझेदारी की जो 4.5 ओवर में आई. यह इस सीजन में सीएसके की दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग रही. राशिद ने इस दौरान 19 गेंद खेली और छह चौकों से 27 रन बनाए.

राशिद ने 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने में दिया योगदान

 

राशिद 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे और उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे. उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 94 रन की पारी खेली थी. कप्तान यश धुल के साथ 204 रन की साझेदारी कर उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था. घरेलू क्रिकेट में राशिद ने अभी तक 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 37.62 की औसत से 1204 रन बनाए हैं. इस दौरान दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं. वहीं 12 लिस्ट ए मैचों में 128 और 18 टी20 मुकाबलों में 379 रन बनाए हैं.

धोनी ने शेख राशिद के बारे में क्या कहा

 

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राशिद को खिलाने के बारे में कहा कि उन्हें लाने की एक वजह थी. उन्होंने बताया, 'उसने काफी अच्छी बैटिंग की. वह कुछ सालों से हमारे साथ है. यहां तक कि पिछले साल भी हमने उसने सुधार देखा लेकिन इस साल वह नेट्स में काफी अच्छी बैटिंग कर रहा है. तेज गेंदबाज हो या स्पिनर्स सबका बढ़िया तरीके से सामना कर रहा था. मुझे लगा कि कुछ बदलाव करने की जरूरत है क्योंकि वह बार-बार एक जैसी चीजें कर रहे थे और वैसे ही नतीजे आ रहे थे.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share