'मैं काउंटी खेलने चला जाता', लखनऊ के लिए चार विकेट लेने और जीत दिलाने के बाद शार्दुल ठाकुर का नीलामी ने नहीं बिकने पर दर्द आया बाहर, कहा - मेरा प्लान... 

आईपीएल 2025 सीजन की नीलामी में शार्दुल ठाकुर पर किसी भी टीम के मालिक ने बोली नहीं लगाई और अब लखनऊ के लिए घातक गेंदबाजी करने बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

Lucknow Super Giants' Shardul Thakur in frame

शार्दुल ठाकुर

Highlights:

शार्दुल ठाकुर ने झटके चार विकेट

शार्दुल ठाकुर का प्लान आया सामने

आईपीएल 2025 सीजन की नीलामी में शार्दुल ठाकुर पर किसी भी टीम के मालिक ने बोली नहीं लगाई थी. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इंजर्ड होकर जब मोहसिन खान बाहर हुए थे तो अंतिम समय में लखनऊ ने शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर लिया. शार्दुल अब दो मैचों में छह विकेट लेकर पर्पल कैप लेकर टॉप पर चल रहे हैं. ऐसे में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद शार्दुल का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

शार्दूल ठाकुर ने क्या कहा ?


लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए पहले मैच में दो और हैदराबाद के सामने चार विकेट लेने के बाद शार्दुल ठाकुर ने कहा, 

मैंने अपने प्लान बना लिए थे और अगर मुझे आईपीएल के लिए नहीं चुना जाता तो मैंने काउंटी क्रिकेट (इंग्लैंड) के लिए साइन कर लिया था.  रणजी खेलते समय मुझे ज़हीर खान का फ़ोन आया कि हम आपको रिप्लेसमेंट के रूप में देख रहे हैं इसलिए खुद को स्विच ऑफ न करें. अगर हम आपको चुन लेते हैं तो हमें आपकी ज़रूरत होगी. उस दिन मैं आईपीएल के जोंन में वापस आ गया.

शार्दुल ठोकर ने आगे कहा,

करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. वह एक बुरा दिन था जब मुझे नीलामी में नहीं चुना गया था. मुझे लगता है कि गेंदबाज़ों को इस तरह की पिचों पर मदद बहुत कम मिलती है। पिछले मैच से पहले भी मैंने कहा था कि पिचों को इस तरह से तैयार किया जाना चाहिए कि खेल बल्लेबाजों और गेंदबाज़ों के लिए बैलेंस में रहे. ख़ास तौर पर इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बाद तो ये गेंदबाज़ों के लिए फेयर नहीं है.


लखनऊ को मिली पहली जीत 


वहीं मैच की बात करें तो हैदराबाद के लिए लखनऊ के सामने कोई भी बैटर खुलकर नहीं खेल सका. ट्रेविस हेड ही 47 रन बना सके. जिससे हैदराबाद ने 190 रन का टोटल बनाया और लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट झटके. इसके बाद निकोलस पूरन का तूफ़ान आया और उन्होंने 26 गेंद पर छह चौके और छह चक्के से 70 रन बनाकर मैच हल्का कर दिया. जिससे लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट खोकर पांच विकेट से सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली. हैदराबाद के लिए सबसे अधिक दो विकेट पैट कमिंस ही ले सके. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share