आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में शशांक सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर का शतक पूरा नहीं होने दिया तो फैंस ने सोशल मीडिया में शशांक सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया. मैच की एक पारी के बाद शशांक सिंह ने खुद बताया कि श्रेयस अय्यर ने उनसे आखिरी ओवर से पहले क्या कहा था. जिससे वह मारते चले गए और अय्यर को स्ट्राइक नहीं दे सके.
ADVERTISEMENT
97 रन बनाकर लौटे श्रेयस अय्यर
दरअसल, पंजाब के लिए आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर 97 रन पर नाबाद थे. जबकि स्ट्राइक पर शशांक सिंह थे. शशांक ने पहली गेंद पर चौका लगाया और उसके बाद दूसरी गेंद पर दो रन लिए. जबकि बाद की बाकी चार गेंद में फिर से चार चौके जड़ दिए. जिससे अय्यर नॉन स्ट्राइक एंड पर नाबाद खड़े रहे और शतक पूरा नहीं कर सके. वहीं अय्यर 97 रन पर नाबाद लौटे.
शशांक सिंह ने क्या कहा ?
ऐसे में कप्तान को शतक के लिए स्ट्राइक नहीं देने के बाद शशांक ने कहा,
ये एक अच्छी कैमियो पारी थी. लेकिन श्रेयस को देखकर, मुझे और भी प्रेरणा मिली. मैं ईमानदारी से कहूं तो श्रेयस ने पहली गेंद से ही कहा कि मेरे शतक की चिंता मत करो! बस गेंद को देखो और उस हिसाब से बल्लेबाजी करो. मैं कोशिश करता हूं और सुनिश्चित करता हूँ कि मैं बाउंड्री के लिए जाऊं. जब आप उस नंबर पर जाते हैं, तो इस बात की अधिक संभावना होती है कि आप अच्छा हिट न कर पाएं. मुझे पता है कि मैं किन शॉट्स के लिए जा रहा हूं और मैं अपनी ताकत पर फोकस करता हूं बजाय उन चीजों पर जो मैं नहीं कर सकता.
पंजाब ने बनाए 243 रन
वहीं मैच की बात करें तो शशांक सिंह ने 16 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 44 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 42 गेंद में नौ छक्के और पांच चौके से 97 रन बनाए. जिससे पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का अपना दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया. पंजाब ने पांच विकेट पर 243 रन बनाए. जबकि इससे पहले पंजाब ने 262 रन बनाए थे और ये उसका आईपीएल में सबसे बड़ा टोटल है.
ये भी पढ़ें :-
शशांक सिंह ने 97 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर का शतक नहीं होने दिया तो तमतमा गए फैंस, कहा - ये भी हार्दिक पंड्या...
ADVERTISEMENT