शशांक सिंह ने छक्का जड़कर मयंक यादव की गेंद को पहुंचाया स्टेडियम पार, प्रीति जिंटा के उड़े होश, VIDEO वायरल

शशांक सिंह ने स्टेडियम पार छक्का मारा. गेंदबाजी में मयंक यादव थे. ऐसे में इस छक्के को देख प्रीति जिंटा भी चौंक गईं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शशांक सिंह और प्रीति जिंटा

Highlights:

शशांक सिंह ने स्टेडियम पार छक्का मारा

शशांक ने मयंक यादव की गेंद पर ये छक्का मारा

पंजाब किंग्स के शशांक सिंह आईपीएल में धांसू फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. इस बैटर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी धर्मशाला के मैदान पर यही कमाल किया. मिडिल ऑर्डर बैटर ने इस दौरान मयंक यादव की गेंद पर एक ऐसा छक्का जड़ा जो सीधे स्टेडियम के पार चली गई. मयंक ने ये छक्का फाइन लेग पर लगाया था. इस गगनचुंबी छक्के को देखने के बाद पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा के भी होश उड़ गए. 

रियान पराग ही नहीं इन बल्लेबाजों ने भी आईपीएल में एक ओवर में लगाए हैं लगातार पांच छक्के, भारतीयों का दबदबा

प्रभसिमरन ने बनाए 91 रन

प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स की बैटिंग की पूरी तरह लीड किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन का लक्ष्य दिया. ओपनिंग बैटर ने 48 गेंदों पर 91 रन ठोके लेकिन 9 रन से अपन शतक से चूक गए. इसके अलावा उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर  78 रन की साझेदारी की. श्रेयस अय्यर ने 45 रन ठोके. फाइनल ओवरों में शशांक ने तेजी से 33 रन और बनाए और इस तरह पंजाब को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. 

पंजाब की टीम को हर हाल में जीत चाहिए. अगर टीम यहां मैच जीतती है तो टीम प्लेऑफ्स में पहुंच जाएगी. 

मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बैटिंग की और 5 विकेट गंवा कुल 236 रन ठोके. प्रियांश आर्य फ्लॉप रहे और 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस ने मिलकर टीम के स्कोर को 50 तक पहुंचाया. हालांकि राठी ने इंग्लिस को आउट कर दिया. ये बल्लेबाज 14 गेंदों पर 30 रन बनाकर गया. कप्तान अय्यर ने कप्तानी पारी खेली और 25 गेंदों पर 45 रन ठोके. वहीं शशांक सिंह ने 15 गेंदों पर 33 रन बनाए. लेकिन असली महफिल प्रभसिमरन सिंह ने लूटी. प्रभसिमरन ने 48 गेंदों पर 7 छक्के और 6 चौके की मदद से 91 रन ठोके. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share