पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 245 रन बनाने के बाद भी हार झेलनी पड़ी. अभिषेक शर्मा के विध्वसंक शतक के बूते हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च लक्ष्य हासिल किया और नौ गेंद पहले मैच अपने नाम कर लिया. इस नतीजे ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने शानदार लक्ष्य खड़ा किया था. अय्यर ने इस मुकाबले में शानदार बैटिंग की थी और 82 रन की पारी खेली. मगर फील्डिंग में दो कैच टपकाना आखिर में बहुत भारी पड़ गया.
ADVERTISEMENT
श्रेयस ने हैदराबाद से आठ विकेट की हार के बाद कहा, 'यह शानदार स्कोर था. जिस तरह से उन्होंने दो ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया उसे देखकर मुझे हंसी आती है. हम दो गजब के कैच ले सकते थे. वह (अभिषेक शर्मा) थोड़ा लकी रहा लेकिन उसने गजब की पारी खेली. यह पारी आउट ऑफ दी वर्ल्ड थी.' अभिषेक ने 55 गेंद में 141 रन की पारी खेली. यह आईपीएल में किसी भारतीय का सर्वोच्च और कुल मिलाकर तीसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर रहा. अभिषेक ने पारी का आगाज किया और 14 चौके व 10 छक्के उड़ाए.
श्रेयस अय्यर ने फील्डिंग पर जताई निराशा
श्रेयस ने इस सीजन की दूसरी बार मिलने के बाद कहा कि उनकी टीम बेहतर फील्डिंग कर सकती थी. उन्होंने कहा, 'कैच मैच जिताते हैं और हम वहीं पर पीछे हो गए. हमने अच्छी बॉलिंग भी नहीं की लेकिन हम रणनीति के बारे में सोचना होगा. जिस तरह से उसने (अभिषेक) गेंद को हिट किया वह जबरदस्त रहा और उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप बढ़िया रही. मेरी टीम ओवर डालने में बेहतर काम कर सकती थी.'
लॉकी फर्ग्यूसन की चोट पर क्या बोले श्रेयस अय्यर
पंजाब को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की चोट का झटका झेलना पड़ा. इस बारे में श्रेयस अय्यर ने कहा, 'यह बड़ा झटका था. वह ऐसा बॉलर है जो लगातार विकेट दिलाता है. इसलिए बड़ा नुकसान रहा. वह ऐसा बॉलर है जो 140 से ऊपर की स्पीड से बॉल फेंकता है. बाकी गेंदबाज भी मैच जिताने के लिए हैं. इसलिए कोई बहाना नहीं है.'
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT