पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 सीजन में लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है. टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर पर 8 विकेट से हरा दिया. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत विकेट के पीछे देखते रह गए और श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम को जीत दिला दी. पंजाब की तरफ से जिन दो बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिलाई वो ओपनर प्रभसिमरन सिंह और खुद कप्तान अय्यर रहे. प्रभसिमरन ने 69 रन ठोके. वहीं अय्यर ने फिफ्टी ठोकी.
ADVERTISEMENT
जीत के बाद क्या बोले श्रेयस अय्यर
जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने पूरी टीम की तारीफ की और कहा कि, यह वह शुरुआत है जिसकी हमें जरूरत थी. लड़कों ने अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई. हर व्यक्ति ने अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और टीम मीटिंग में जो भी चर्चा हुई, हमने उसे बहुत अच्छी तरह से लागू किया.
अय्यर ने आगे कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो कोई सही कॉम्बिनेशन नहीं है. बस सही समय पर तालमेल होना चाहिए. मुझे लगता है कि सभी टीमों में खेल को जीतने की सही क्षमता है. बस आपको मैदान पर उतरते समय एक जैसी मानसिकता रखने की जरूरत है. मैं हमेशा जितना संभव हो सके वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं. यह पारी भी अब मेरे लिए इतिहास बन चुकी है. अब मैं बस अगली पारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.
बता दें कि, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया. लगातार दो मैचों में जीत के साथ पंजाब अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई.
क्या बोले पंत
वहीं हार के बाद पंत ने कहा कि, यह स्कोर पर्याप्त नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए, लेकिन यह खेल का एक अभिन्न अंग है. अभी भी अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं. जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हर खिलाड़ी खेल को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. मुझे लगता है कि धीमी गेंदें पिच पर रुक रहीं थीं. हमें इस खेल से सीखना है और आगे बढ़ना है. बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं, ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT