श्रेयस अय्यर 245 रन का टोटल बनाने के बाद भी हार से निराश, लॉकी फर्ग्युसन के मैदान छोड़कर जाने पर कहा - मैं कोई भी बहाना...

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदरबाद के सामने 245 रनों का विशाल टोटल बनाया लेकिन फिर भी हार मिली तो लॉकी फर्ग्युसन को लेकर श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

Lockie Ferguson and Shreyas Iyer

लॉकी फर्ग्युसन और श्रेयस अय्यर

Highlights:

पंजाब किंग्स को 245 रन बनाने के बाद मिली हार

अभिषेक शर्मा ने बनाए 141 रन

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदरबाद के सामने 245 रनों का विशाल टोटल बनाया. लेकिन ये भी उनकी जीत के लिए पर्याप्त नहीं रहा और हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की पारी से चेज को आसान बना दिया. हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर निराश नजर आए और चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने वाले लॉकी फर्ग्युसन को लेकर बड़ा बयान दिया. 

लॉकी फर्ग्युसन का बाहर जाना पड़ा भारी 


दरअसल, पंजाब किंग्स की टीम जब गेंदबाजी कर रही थी. तभी उनके धाकड़ तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन गेंदबाजी करने आए रो दो गेंद फेंकते ही उनके पैरों में समस्या हुई. जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा और फिर वह वापसी नहीं कर सके. लॉकी फर्ग्युसन के बाहर जाने और हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, 

उसके बाहर जाने से  काफी बड़ा इम्पैक्ट पड़ा. वो एक ऐसा गेंदबाज है जो तुरंत विकेट दिला सकता है. उसका बाहर जाना हमारे लिए काफी बड़ा झटका था. वो हमेशा 140 की रफ्तार के आसपास गेंदबाजी करता है और निगल किसी को भी कभी भी हो सकता है. लेकिन बाकी गेंदबाज भी मैच जिताने के लिए गेंदबाजी कर रहे थे. इसलिए मैं कोई भी बहाना नहीं बनाना चाहता हूं. 

अभिषेक के शतक से पंजाब को मिली हार 


वही मैच की बात करें तो पंजाब के लिए उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में छह चौके और छह छक्के से 82 रनों की पारी खेली. जिससे पंजाब ने 245 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 55 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के से 141 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार चार हार के सिलसिले को समाप्त किया और इस सीजन की छठे मैच में दूसरी जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें :- 

अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के बाद युवराज सिंह के अलावा मुंबई के सूर्यकुमार यादव का क्यों लिया नाम ? कहा - टीम के कप्तान को....

ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल भिड़े, लगातार दो छक्के ठोकने के बाद गर्मागर्मी, स्टोइनिस भी बीच में कूदे, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share